CG corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के टोटल एक्टिव केस 2232 - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर
Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 410 नए संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है. दुर्ग में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
By
Published : Jul 15, 2022, 8:11 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 3.14 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. गुरुवार को 13056 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 26 जिलों में 410 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 2232 हो गई है. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. दंतेवाड़ा और सुकमा में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2232 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 424 रायपुर में है. दुर्ग में 388 और बिलासपुर में 170, राजनांदगांव में 191 एक्टिव मरीज है. सोमवार को 26 जिलों में 410 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 90, दुर्ग में 81 संक्रमित मरीज मिले. राजनांदगांव में 30, बिलासपुर में 26, कोरबा, सरगुजा में 15-15, बेमेतरा में 20, बलौदाबाजार में 24 कोरोना केस मिले.
भारत में कोरोना के आंकड़े: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,139 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गई. देश में करीब 145 दिन बाद 20 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है.