CG corona update: छत्तीसगढ़ में 161 नए कोरोना संक्रमित मरीज, दुर्ग में लगातार बढ़ रहे केस - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर
Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई हैं. पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
By
Published : Jul 3, 2022, 9:33 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत हो गई है. शनिवार को 11585 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 161 लोग संक्रमित मिले हैं. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 हो गई है. शनिवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 266 है. दुर्ग में 204 और बिलासपुर में 96 एक्टिव मरीज है. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे ज्यादा 37 संक्रमित मरीज दुर्ग में मिले. रायपुर में 29, बिलासपुर में 18 नए कोरोना मरीज मिले. सूरजपुर में 12, बलौदाबाजार में 11, सरगुजा में 10, बेमेतरा और राजनांदगांव में 9-9, कबीरधाम में 7, महासमुंद में 5, मुंगेली में 4, बालोद, कोरबा, जांजगीर चांपा में 2-2 संक्रमित मरीज मिले.
भारत में कोरोना के आंकड़े:भारत में शनिवार को कोविड-19 के 17,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,168 पर पहुंच गयी. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,379 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.
संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 29 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे. महाराष्ट्र में चार, दिल्ली में तीन, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई.