रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 हो गई है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने हवाई अड्डे और बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट के लिए टीम तैनात करने का आदेश जारी किया है. कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: सोमवार को छत्तीसगढ़ में 10268 सैंपल की जांच की गई जिसमें 125 नए कोरोना केस मिले. पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. सोमवार को सबसे ज्यादा 28 कोरोना के मरीज दुर्ग जिले में मिले. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 135 है. बिलासपुर में 8 और रायपुर में 26 एक्टिव मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में सोमवार को 125 संक्रमित मरीज मिले. जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 28 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा राजनांदगांव में 4, बालोद में 1, बेमेतरा में 9, कबीरधाम में 2, रायपुर में 26, बलोदा बाजार में 7, महासमुंद में 5, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 4, जांजगीर-चांपा में 4, मुंगेली में 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2, सरगुजा में 9, कोरिया में 6, सूरजपुर में 4, बलरामपुर में 2 और कांकेर में 1 संक्रमित मरीज मिला.
पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े
डेट संक्रमित मरीज पाजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
- 16 जून 75 1.12% 6,725
- 17 जून 78 1.07% 7,320
- 18 जून 94 1.48% 6,372
- 19 जून 46 2.05% 2,248
- 20 जून 69 0.92% 7,477
- 21 जून 88 2.23% 3,944
- 22 जून 131 1.39% 9,394
- 23 जून 114 1.16% 9,864
- 24 जून 82 1.07% 7,654
- 25 जून 92 0.86% 10,740
- 26 जून 98 2.17% 4,508
- 27 जून 125 1.22% 10,268
Corona Update: 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 21 की जान गई