छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG corona update: छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट और बॉर्डर पर फिर से शुरू होगा कोरोना टेस्ट - CG corona update

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 28, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:52 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 हो गई है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने हवाई अड्डे और बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट के लिए टीम तैनात करने का आदेश जारी किया है. कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: सोमवार को छत्तीसगढ़ में 10268 सैंपल की जांच की गई जिसमें 125 नए कोरोना केस मिले. पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. सोमवार को सबसे ज्यादा 28 कोरोना के मरीज दुर्ग जिले में मिले. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 135 है. बिलासपुर में 8 और रायपुर में 26 एक्टिव मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में सोमवार को 125 संक्रमित मरीज मिले. जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 28 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा राजनांदगांव में 4, बालोद में 1, बेमेतरा में 9, कबीरधाम में 2, रायपुर में 26, बलोदा बाजार में 7, महासमुंद में 5, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 4, जांजगीर-चांपा में 4, मुंगेली में 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2, सरगुजा में 9, कोरिया में 6, सूरजपुर में 4, बलरामपुर में 2 और कांकेर में 1 संक्रमित मरीज मिला.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

डेट संक्रमित मरीज पाजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट

  1. 16 जून 75 1.12% 6,725
  2. 17 जून 78 1.07% 7,320
  3. 18 जून 94 1.48% 6,372
  4. 19 जून 46 2.05% 2,248
  5. 20 जून 69 0.92% 7,477
  6. 21 जून 88 2.23% 3,944
  7. 22 जून 131 1.39% 9,394
  8. 23 जून 114 1.16% 9,864
  9. 24 जून 82 1.07% 7,654
  10. 25 जून 92 0.86% 10,740
  11. 26 जून 98 2.17% 4,508
  12. 27 जून 125 1.22% 10,268

Corona Update: 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 21 की जान गई

देश में भी बढ़ा कोरोना संक्रमण:ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में कोरोनावायरस के केस बढ़ रहे हैं. रविवार को देशभर में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को 17,073 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जो रविवार की तुलना में 45.4 फीसदी ज्यादा हैं. देश में कुल 4,34,07,046 कोरोना केस हो गए हैं.

सिर्फ महाराष्ट्र में ही 38.03% नए मरीज मिले

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां 6,493 कोरोना केस पाए गए हैं. इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले. नए केसों में 80.87% इन पांच राज्यों में सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में 38.03% नए मरीज मिले हैं.

देश में रिकवरी रेट अब 98.57%

कोरोना से सोमवार को देश में 21 मरीजों की मौत हुई है. कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है.

देश में कुल 94,420 एक्टिव केस
देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गई है. देश में कुल 94,420 एक्टिव केस हैं. 1,844 एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details