छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले हफ्तेभर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. पॉजिटिवटी दर 1.07 प्रतिशत है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 24, 2022, 10:27 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत रही. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर है. शुक्रवार को 7654 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसमें 82 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 643 हो गई है. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 हो गई है है. रायपुर में सबसे ज्यादा 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. (chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में इस समय टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है. प्रदेश के 15 जिलों में 82 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर में सबसे ज्यादा 32 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 8, दुर्ग में 4, राजनंदगांव में 1, बालोद में 2, बेमेतरा में 3, धमतरी में 4, रायगढ़ में 2, मुंगेली में 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 10, सूरजपुर में 3, कोंडागांव में 1, दंतेवाड़ा में 1 और कांकेर में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं.

ETV BHARAT INSIDE STORY : आयुर्वेद में है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का इलाज !

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: रायपुर में एक तरफ स्कूल खुल चुके हैं. मानसून भी पहुंच चुका है. दूसरी तरफ कोरोना भी रफ्तार पकड़ा रहा है. राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर गाइडलाइन जारी की है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने को कहा गया.

शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर, सार्वजनिक सभागृह, मार्केट, मंदिरों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.

अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीज और एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड-19 जांच हो.

कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किया जाए.






ABOUT THE AUTHOR

...view details