रायपुर:छत्तीसगढ़में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है. सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. प्रदेश में कोरोना को लेकर गुरुवार की स्थिति देखें तो पूरे प्रदेश में 9 हजार 864 सैंपल की जांच की गई जिसमें 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.16 है. (chhattisgarh corona update today )
बिलासपुर में कोरोना से मौत: बिलासपुर में कोविड संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. बुजुर्ग महिला पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. बिलासपुर सीएमएचओ ने कोरोना से महिला की मौत की पुष्टि की है. बिलासपुर में कोविड के 55 केस एक्टिव है. (death due to corona in bilaspur)