छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सावधान! छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद कोरोना से फिर हुई मौत - death due to corona in bilaspur

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.16 प्रतिशत हो गई है. रायपुर में सबसे ज्यादा 160 एक्टिव मरीज है. गुरुवार को बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई हैं.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 23, 2022, 10:43 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है. सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. प्रदेश में कोरोना को लेकर गुरुवार की स्थिति देखें तो पूरे प्रदेश में 9 हजार 864 सैंपल की जांच की गई जिसमें 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.16 है. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

बिलासपुर में कोरोना से मौत: बिलासपुर में कोविड संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. बुजुर्ग महिला पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. बिलासपुर सीएमएचओ ने कोरोना से महिला की मौत की पुष्टि की है. बिलासपुर में कोविड के 55 केस एक्टिव है. (death due to corona in bilaspur)

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सरगुजा में मरीज परेशान

पिछले 8 हफ्ते में बढ़े संक्रमण के आंकड़े

डेट संक्रमित मरीज पाजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट


16 जून 75 1.12% 6,725
17 जून 78 1.07% 7,320
18 जून 94 1.48% 6,372
19 जून 46 2.05% 2,248
20 जून 69 0.92% 7,477
21 जून 88 2.23% 3,944
22 जून 131 1.39% 9,394
23 जून 114 1.16% 9,864





छत्तीसगढ़ में आज मिले 114 संक्रमित मरीज:प्रदेश में आज 114 संक्रमित मरीज मिले हैं. 19 जिलों में 114 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 26 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 8 , राजनंदगांव में 8 , बालोद में 2 , कबीरधाम में 1 , धमतरी में 4 , बलौदा बाजार में 21 , महासमुंद में 1 , बिलासपुर में 7 , रायगढ़ में 2 , कोरबा में 2 , जांजगीर-चांपा में 2, मुंगेली में 1, कोरिया में 13 , सूरजपुर में 11 , बलरामपुर में 1 , जशपुर में 1 , कांकेर में 1 और बीजापुर में 1 संक्रमित मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details