रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत रही. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर है. गुरुवार को 6725 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसमें 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. होम आइसोलेशन में 23 लोग ठीक हुए. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. दुर्ग और बिलासपुर में 34-34 एक्टिव केस है. (chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में इस समय टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 284 हो गई है. गुरुवार को रायपुर में 18 नए संक्रमित केस मिले. बिलासपुर में 10 नए केस मिले. दुर्ग में 8, कबीरधाम में 9, रायगढ़, कोरिया में 5-5, मुंगेली, सूरजपुर में 4-4, दंतेवाड़ा में 4, जशपुर-3, महासमुंद में 2, बेमेतरा, कोरबा में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: रायपुर में एक तरफ स्कूल खुल चुके हैं. मानसून भी पहुंच चुका है. दूसरी तरफ कोरोना भी रफ्तार पकड़ा रहा है. राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर गाइडलाइन जारी की है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने को कहा गया.
शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर, सार्वजनिक सभागृह, मार्केट, मंदिरों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.
अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीज और एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड-19 जांच हो.
कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किया जाए.
रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 11 मरीजों की मौत
देश में कोरोना की स्थिति:देश में कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं.बुधवार को कोविड-19 के 12,213 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,57,730 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 58,215 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,578 की बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.65 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,74,712 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.