रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होते जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में 4 हजार 273 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले. पॉजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. दुर्ग में 1, बलौदाबाजार में 1, बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 1, सरगुजा में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं. टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 59 है. प्रदेश के 23 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. 10 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में एक्टिव मरीज नहीं है. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. 15 वर्ष से अधिक आयु के 99 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 83 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण औसत प्रथम और सेकेंड डोज के लिए 96 प्रतिशत और 83 प्रतिशत है.