छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Chhattisgarh Corona Update Today: रविवार को छत्तीसगढ़ में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Chhattisgarh Corona Update Today: जानिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या है.

Chhattisgarh Corona Update Today
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

By

Published : Apr 4, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 12:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन सिर्फ 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार को 3 हजार 344 लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश के 25 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. दुर्ग में 2, बिलासपुर में 2 और बीजापुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला. टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से कम है. 7 जिले बेमेतरा , महासमुंद , गरियाबंद , जांजगीर-चांपा , गौरेला पेंड्रा मरवाही , कांकेर , नारायणपुर में एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचे हैं.

झारखंड के इस गांव में बढ़ी मानसिक बीमारी, मासूमों को जंजीर में बांधकर रखना मजबूरी


छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा (Vaccination figures in Chhattisgarh )

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के पहले डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 93 लाख 25 हजार 90 डोज लगाए जा चुके हैं. प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है. 86 फीसद यानी 1 करोड़ 68 लाख 25 हजार 14 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

बच्चों के वैक्सीनेशन का स्टेटस:जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 69 फीसद यानी 11 लाख 32 हजार 113 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 13 फीसद यानी 4 लाख 35 हजार 793 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है. 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. अब तक 3 लाख 13 हजार 824 बच्चों को वैक्सीन लगाया जा चुका है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details