रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. बुधवार को 12 हजार 798 लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें 30 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश के 16जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. रायपुर में 9, सरगुजा में 5, सूरजपुर में 5, जशपुर में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 132 है.
Chhattisgarh Corona Update Today: छत्तीसगढ़ में आज मिले 30 कोरोना संक्रमित मरीज
Chhattisgarh Corona Update Today: जानिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में महुए ने फिर ली महिला की जान, मासूम बच्चे की हालत भी गंभीर
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा (Vaccination figures in Chhattisgarh )
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत है. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 89 लाख 10 हजार 833 डोज लगाए जा चुके हैं. 18 प्लस को पहला डोज 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. दूसरा डोज 1 करोड़ 67 लाख 31 हजार 879 लोगों को लगा है. 15 से 18 आयु वर्ग के 11 लाख 25 हजार 110 बच्चों को पहला डोज लगा है. 12 से 14 आयु वर्ष के 51 हजार 206 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है.