रायपुर:अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. गुरुवार को 31 हजार 68 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 421 लोग संक्रमित मिले हैं रायपुर में सबसे ज्यादा 51 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 13, बिलासपुर में 31, कोरबा में 37 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 4056 है. पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत है. 2 लोगों की मौत हुई है जिसमे 1 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित था और 1 को सिर्फ कोरोना हुआ था. 47 ओमीक्रोन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
Chhattisgarh Corona Update Today: छत्तीसगढ़ में मिले 500 से कम कोरोना संक्रमित मरीज, 2 की मौत
chhattisgarh corona update today: छत्तीसगढ़ में 400 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले. मौतों की संख्या भी कम हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े