रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 25 जून को संक्रमित हो गए थे. होम क्वॉरेंटाइन में ही उनका इलाज हो रहा था. 8 दिन बाद जब स्वास्थ्य मंत्री ने दोबारा जांच कराई तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने तीन बार कोरोना को मात दी है. (TS Singhdeo corona negative )
रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2% से ज्यादा:छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.06% है. प्रदेश में 4412 सैंपल की जांच की गई जिसमें 91 लोग संक्रमित मिले हैं. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 1021 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 250 है. इसके अलावा दुर्ग में 177 और बिलासपुर में 96 एक्टिव मरीज है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 26 रायपुर में मिले. इसके अलावा बिलासपुर में 12 और दुर्ग में 9 एक्टिव मरीज मिले हैं. (chhattisgarh corona update today )