छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG corona update: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर पहुंची 7 प्रतिशत के करीब - chhattisgarh corona update

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 658 नए संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है. दुर्ग, बिलासपुर के बाद राजनांदगांव में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर

By

Published : Jul 31, 2022, 1:11 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 6.44 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. शनिवार को 10216 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 26 जिलों में 658 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 3440 हो गई है. कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हुई है. नारायणपुर और बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3440 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 751 रायपुर में है. दुर्ग में 487, राजनांदगांव में 282 एक्टिव मरीज है. शनिवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 162 संक्रमित मरीज मिले. दुर्ग में 93 संक्रमित मरीज मिले. राजनांदगांव में 66, बिलासपुर में 27 कोरोना केस मिले.

CLOVE BENEFITS : पुरुषों के रोग हों या महिला-बच्चों की समस्या सभी के लिए कई तरह से फायदेमंद है लौंग

छत्तीसगढ़ के जिलों में एक्टिव मरीज की संख्या

जिला एक्टिव मरीज जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 487 रायगढ़ 239
रायपुर 751 कोरबा 150
राजनांदगांव 282 जांजगीर चांपा 81
बालोद 137 सरगुजा 90
बेमेतरा 89 जशपुर 104
धमतरी 158 कांकेर 52
बलौदा बाजार 112 कवर्धा 38
महासमुंद 159 गौरेला पेंड्रा मरवाही 59
बिलासपुर 165 बस्तर 95



ABOUT THE AUTHOR

...view details