छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CORONA LIVE UPDATE: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में मिले 1,879 नए मरीज, कुल संख्या 2 लाख 32 हजार

chhattisgarh-corona-update-on-28th-november
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Nov 28, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:37 PM IST

10:22 November 28

CORONA LIVE UPDATE: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में मिले 1,879 नए मरीज, कुल संख्या 2 लाख 32 हजार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 27 नवंबर शुक्रवार को राज्य में 1,879 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 8 लोगों की जान इस वायरस से गई है.

सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,543 है. सुकमा में सबसे कम 44 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके. 

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.41% है. 

कोरोना के जिलेवार आंकड़े- 

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 226 1 46001
बिलासपुर 148 0 14544
दुर्ग 142 0 18852
राजनांदगांव 139 2 15247
बालोद 106 0 6850
बेमेतरा 37 0 3587
कबीरधाम 29 1 4826
धमतरी 50 0 6022
बलौदाबाजार 76 0 6916
महासमुंद 77 0 5838
गरियाबंद 22 0 3368
रायगढ़ 165 1 17961
कोरबा 174 0 12848
जांजगीर-चांपा 111 2 15296
मुंगेली 19 0 3498
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 8 0 770
सरगुजा 89 0 5738
कोरिया 6 0 3667
सूरजपुर 52 0 4146
बलरामपुर 13 0 2633
जशपुर 37 0 2559
बस्तर 12 0 7123
कोंडागांव 42 0 4200
दंतेवाड़ा 40 0 5446
सुकमा 15 0 3581
कांकेर 24 0 5254
नारायणपुर 1 0 1861
बीजापुर 16 0 3789
अन्य 3  0 377
टोटल 1879 8 232835
Last Updated : Nov 28, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details