रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होते जा रही है. मंगलवा को प्रदेश में 5 हजार 266 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले. पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. रायपुर, बिलासपुर, बस्तर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 39 है. प्रदेश के 25 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. 12 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में एक्टिव मरीज नहीं है. (chhattisgarh corona update news today )
CG corona update: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले सिर्फ 3 संक्रमित मरीज, 12 जिले कोरोना फ्री - 15 plus vaccination in Chhattisgarh
Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की क्या स्थिति है जानिए.
छत्तीसगढ़ में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी नहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा:छत्तीसगढ़ में पहला डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत है. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 97 लाख 46 हजार 488 डोज़ लगाए जा चुके हैं. 86 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 68 लाख 97 हजार 788 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डो लगाया जा चुका है. जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है. 70 प्रतिशत यानी 11 लाख 41 हजार 927 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से जारी है. फ्रंटलाइन वर्कर , स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. अब तक 4 लाख 49 हजार 162 को बूस्टर डोज लगा है. 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. 6 लाख 04 हज़ार 559 बच्चों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. (Vaccination figures in Chhattisgarh )