छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Corona Explosion after New Year: छत्तीसगढ़ में नए साल पर मिले 279 कोरोना संक्रमित मरीज, 10 गुना तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा - corona patients increased after new year celebration in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नए साल में करीब 3 सौ कोरोना संक्रमित मरीज मिले (corona explosion after new year celebration in chhattisgarh) हैं. काफी दिनों बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ी है. इससे तीसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पॉजिटिवटी दर 1.18 प्रतिशत हो गई है.

Chhattisgarh corona update January
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट जनवरी

By

Published : Jan 2, 2022, 3:29 PM IST

रायपुर:नए साल के जश्न के बाद प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है. 1 जनवरी को 23 हजार 590 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 279 कोरोना संक्रमित मरीज (Chhattisgarh corona update January) मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 1 हफ्ते में तेजी से बढ़ी है. जो काफी चिंता का विषय है. हालांकि अभी ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले हैं. लेकिन जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है. न्यू ईयर में किस तरह कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. ये आंकड़ों से पता चल रहा है. (corona patients increased after new year celebration in Chhattisgarh) हफ्तेभर में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ी है. 25 दिसंबर तक प्रदेश में 30-35 संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन 1 जनवरी को करीब 300 संक्रमित मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज एक्टिव मरीज पॉजिटिविटी दर
26 दिसंबर 46 330 0.41%
27 दिसंबर 49 345 0.23%
28 दिसंबर 69 393 0.30%
29 दिसंबर 106 463 0.45%
30 दिसंबर 150 597 0.61%
31 दिसंबर 190 769 0.75%
1 जनवरी 279 1017 1.18%

नवंबर से आंकड़ों की तुलना

तारीख संक्रमित मरीज एक्टिव मरीज पॉजिटिविटी दर
26 नवंबर 26 319 0.13%
27 नवंबर 27 326 0.12%
28 नवंबर 30 330 0.23%
29 नवंबर 16 318 0.07%
30 नवंबर 34 318 0.14%
1 दिसंबर 20 316 0.11%



आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है कि पिछले 1 महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में 10 गुना रफ्तार से बढ़ी है. 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रदेश में 25 से 35 संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे थे. पॉजिटिविटी दर भी 0.20% रह रही थी. दिसंबर आखिरी तक आते-आते संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पार कर गई है. यानी दिसंबर के आखिरी कुछ दिनों में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से 250 हो गई है. जो कि काफी खतरे की बात है. पॉजिटिविटी दर अब प्रदेश में 1.11 प्रतिशत हो गई है.

Sonia Gandhi calls Bhupesh Baghel: सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल को फोन कर कोरोना की तैयारियों की ली जानकारी

बड़े शहरों में तेजी से फैला रहा कोरोना

प्रदेश के बड़े शहरों की बात की जाए तो रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा में कुछ ऐसे जिले है. जहां पिछले कुछ दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

जिला संक्रमित मरीज
रायगढ़ 230
रायपुर 216
दुर्ग 82
बिलासपुर 187
जांजगीर चांपा 58
कोरबा 59

24 दिसंबर को प्रदेश के 6 बड़े जिलों के आंकड़े

जिला संक्रमित मरीज
रायगढ़ 67
रायपुर 58
दुर्ग 38
बिलासपुर 31
जांजगीर चांपा 9
कोरबा 13

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना मरीज, बच्चे भी संक्रमित

पिछले 1 हफ्तों के जिले वाइज आंकड़ों की तुलना की जाए तो साफ नजर आ रहा है कि हफ्तेभर में प्रदेश के इन 6 जिलों में तिगुनी रफ्तार से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. नए साल पर गाइडलाइन जारी होने के बाद भी लापरवाही लोगों में देखने को मिली है. जिस वजह से प्रदेश में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details