छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही है रिकवरी रेट, पिछले एक हफ्ते में 16 हजार से ज्यादा स्वस्थ - छत्तीसगढ़ में कोविड मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं. अब तक 1 लाख 43 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में 16 हजार 649 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Chhattisgarh corona recovery rate is increasing rapidly
कोरोना टेस्ट

By

Published : Oct 24, 2020, 2:30 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विभिन्न कोविड अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह (16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर) में 16 हजार 649 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 43 हजार 212 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना 22 हजार के करीब सैंपल की जांच की जा रही है. कोविड-19 की पुष्टि के लिए प्रदेश में अब तक कुल साढ़े 16 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है. पिछले एक सप्ताह में ही 1 लाख 51 हजार 392 व्यक्तियों की जांच की गई है.

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,450 नए मरीजों की पहचान, 8 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले कुल 1 लाख 43 हजार 212 मरीजों में से 71 हजार 21 लोग विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों से हैं. 72 हजार 191 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. बीते एक सप्ताह में स्वस्थ हुए 16 हजार 649 में से 2 हजार 928 मरीज कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों से हैं. 13 हजार 721 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना इलाज कराया है.

अब तक स्वस्थ हुए मरीज

  • 16 अक्टूबर को 2 हजार 539
  • 17 अक्टूबर को 2 हजार 732
  • 18 अक्टूबर को 2 हजार 77
  • 19 अक्टूबर को 2 हजार 439
  • 20 अक्टूबर को 2 हजार 288
  • 21 अक्टूबर को 1 हजार 852
  • 22 अक्टूबर को 2 हजार 722

तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों की वजह से प्रदेश की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में यहां रिकवरी दर 84.18 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है. रिकवरी और मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत क्रमशः 89.53 प्रतिशत और 1.51 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details