छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का असर: कोरोना संक्रमण और मौतों के आंकड़ों में कमी - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-lockdown-and-vaccination-update-3may
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : May 3, 2021, 7:18 AM IST

Updated : May 3, 2021, 1:28 PM IST

13:26 May 03

सीएम ले रहे बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कोरोना स्थिति की जानकारी

बिलासपुर और सरगुजा संभाग के विभिन्न ब्लॉक की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक ले रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, मितानिनों से गांव में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

11:12 May 03

6 मई से रायपुर हो सकता है अनलॉक

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी गई है.  6 मई को अनलॉक की शुरू हो सकती है, रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉक डाउन की वजह से आर्थिक संकट सामने आया है.  50 फीसदी दुकानों को खोलने की छूट मिल सकती है, जिनमें राशन , फल , इलेक्ट्रॉनिक वाहन रिपेयरिंग, गैरेज, नाई, धोबी, कूलर, मोबाइल शॉप, चश्मा शॉप, जूता चप्पल, रेस्टोरेंट्स सराफा जैसे तमाम कारोबार खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

07:15 May 03

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जारी

  • कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का सोमवार को 13वां दिन.
  • कोंडागांव और कांकेर में 14वां दिन.
  • दंतेवाड़ा में 15वां दिन.
  • बीजापुर और बस्तर में 18वां दिन.
  • बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 19वां दिन.
  • सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 21वां दिन.
  • रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 24वां दिन.
  • दुर्ग में लॉकडाउन का 27वां दिन.

07:14 May 03

रायपुर में 18+ वैक्सीनेशन का आज तीसरा दिन

राजधानी रायपुर में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन जारी है. आज तीसरे दिन भी सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. रायपुर में 14 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. रविवार को अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को ही टीका लगना था. लेकिन अंत्योदय राशन कार्ड धारक कम संख्या में पहुंचे. इस दौरान करीब 23 वैक्सीन के डोज बर्बाद हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 9 हजार 200 रुपए है.

06:21 May 03

छत्तीसगढ़ में रविवार को 154 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,168 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मौत के आकड़ों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार की वजह से आज प्रदेश में कोरोना के कम टेस्ट हुए हैं. राज्य में 42,302 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल 1394 62
27 अप्रैल 1456 54
28 अप्रैल 1458 58
29 अप्रैल 1414 48
30 अप्रैल 1118 56
1 मई 1464  41 
2 मई 1011 32

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
26 अप्रैल 1296 28
27 अप्रैल 1234 37
28 अप्रैल 1248 39
29 अप्रैल 1337 37
30 अप्रैल 1081 31
1 मई  1290  47
2 मई 1086 22

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
26 अप्रैल 1183 18
27 अप्रैल 1046 24
28 अप्रैल 1431 21
29 अप्रैल 1496 13
30 अप्रैल 1310 20
1 मई  1029  16
2 मई 794 03
Last Updated : May 3, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details