छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 319 कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत - chhattisgarh corona update

chhattisgarh corona live update on 5 july
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : Jul 5, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:11 PM IST

23:11 July 05

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 319 कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 319 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सोमवार को कुल 31 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई तो वहीं 107 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं. 

17:22 July 05

अंबिकापुर का पटपरिया वार्ड माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

नगर निगम अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 11 पटपरिया वार्ड में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर प्रदीप साहू ने पटपरिया वार्ड की चारों दिशाओं में क्षेत्र तय कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. सहायक राजस्व निरीक्षक रविन्द्र लाल प्रभारी अधिकारी और उप अभियंता प्रियंका पटेल को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है.

14:27 July 05

बस्तर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जांच करेगी टीम

बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. आस-पास के राज्यों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एम्स रायपुर के 2 डॉक्टरों को इन जिलों में जांच के लिए नियुक्त किया है. ये डॉक्टर 5 बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.

13:42 July 05

कोरोना मरीजों के लिए कुल 30 हजार 311 बेड उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए कुल 30 हजार 311 बेड उपलब्ध हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,311
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट- 10,387
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट- 8,416
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15,687
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 14,379
  • टोटल एचडीयू बेड- 1,587
  • खाली एचडीयू बेड- 1,057
  • टोटल आईसीयू बेड- 2,747
  • खाली आईसीयू बेड- 1,757
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर- 1,047
  • खाली वेंटिलेटर- 579
  • टोटल बेड अवेलेबल- 25,712
     

रायपुर में कोरोना मरीजों के उपलब्ध बेड
 

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 1994 20 1974
ऑक्सीजन बेड 2910 123 2787
एचडीयू बेड 527 5 522
आईसीयू बेड 771 29 742
वेंटिलेटर बेड 415 26 389

11:19 July 05

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन डोज की संख्या एक करोड़ के पार

छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन के 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी कोरोना वॉरियर्स और लोगों का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है. राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5345 है. प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है. टीकाकरण का आंकड़ा यहां एक करोड़ को पार कर गया है. 

06:07 July 05

छत्तीसगढ़ में घट रहा कोरोना संक्रमण

कोरोना के आंकड़े

रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार पॉजिटिविटी रेट में सुधार हो रहा है. यह अब 0.9 फीसदी हो गया है. रविवार को प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिनमें से 229 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार को कुल 211 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सुकमा में सबसे ज्यादा 21 कोविड मरीजों की पहचान हुई है, तो वहीं बीजापुर में 15 कोरोना मरीज मिले हैं.

प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 345 है. कोरिया में 18, जशपुर में 15, रायपुर में 19, दुर्ग में 9 और बिलासपुर में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार घटती हुई नजर आ रही है. इस वक्त दुर्ग में 149 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. रायपुर में 189 और बिलासपुर में 87 मरीज हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details