जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले में सोमवार को एक डॉक्टर समेत 8 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित डॉक्टर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में पदस्थ थे.
Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़े हालात, 24 घंटे में बढ़े 3 हजार मरीज - chhattisgarh corona update
12:03 April 27
जगदलपुर में डॉक्टर समेत 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
12:02 April 27
कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर बीजेपी नेताओं को दिया गुलाब
दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुलाब भेंट किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
12:01 April 27
मरीजों के लिए नया नंबर
रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अस्पतालों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन मरीजों को हो रही असुविधा की शिकायतें मिलती रहती हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिला कंट्रोल रूम में एक नया नंबर (8600270023) जुड़वाया है. जिसके माध्यम से मरीज अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिस पर जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा. इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.
11:57 April 27
रायगढ़ से ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे दिल्ली
रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट से ऑक्सीजन टैंकर ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे. यहां से ऑक्सीजन टैंकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यहां की ऑक्सीजन देश के अन्य प्रदेशों के लिए लाइफलाइन बनी है. बीते 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति दूसरे राज्यों में की गई है.
11:53 April 27
अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से फोन पर की चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की. उन्होंने 1 मई से होने वाले टीकाकरण के संबंध में बातचीत की. सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनी को 50 लाख डोज का ऑर्डर कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीएम भूपेश बघेल को फोन कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली थी. इस दौरान सीएम ने सोनिया गांधी को बताया कि प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में है. सभी मिलकर संक्रमण को रोकने में लगे हुए हैं.
09:38 April 27
रायगढ़ के जिंदल प्लांट से दिल्ली पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिंदल स्टील प्लांट से 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' आज दिल्ली पहुंची. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंकर भेजे गए.
07:46 April 27
कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का निधन
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का निधन कोरोना से हो गया. सोमवार देर रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका इलाज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था.
07:24 April 27
छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़े हालात, 24 घंटे में बढ़े 3 हजार मरीज
सोमवार को प्रदेश में 15,084 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 215 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,977 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,21,352 पहुंच गई है. 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राजधानी रायपुर में 1,394 नए मरीज मिले हैं. 62 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस
रायपुर | 12,690 |
दुर्ग | 8,852 |
बिलासपुर | 8,779 |