छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 6477 कोरोना मरीजों की हुई पहचान - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-18thmay
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : May 18, 2021, 7:10 AM IST

Updated : May 18, 2021, 10:32 PM IST

22:27 May 18

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 6477 नए मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 6477 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि कोविड 19 से कुल 153 लोगों की मौत हुई है. वहीं 11,250 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं. 

22:22 May 18

कोरोना संक्रमण से माता-पिता गंवाने वाले बच्चों को पढ़ाएगी सरकार

छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना 2021 का अनुमोदन किया गया. इस योजना में ऐसे बच्चे जिनके परिवार में कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो, ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने आयु संबंधी पात्रता रखता हो अथवा जिनके घर में कमाने वाले वयस्क सदस्य न रहने के कारण भरण पोषण की समस्या हो गई हो. उन परिवारों के बच्चों को शासकीय शालाओं में निःशुल्क स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा. कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 और कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दिए जाने का प्रावधान है

22:20 May 18

बलौदाबाजार में 297 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

लॉकडाउन का एक महीने का वक्त बीत चुका है. इस दौरान बलौदाबाजार में पहली बार 300 से कम कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यह आंकड़ा 297 पर आकर थमा है. मंगलवार को कुल 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

13:09 May 18

भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू

सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें कोविड 19 के हालातों की समीक्षा की जा रही है. टीकाकरण पर भी चर्चा हो रही है. इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का नया ड्राफ्ट भी मंजूर किया जा सकता है.

12:17 May 18

सरगुजा का ब्लैक फंगस का पहला केस आया सामने

सरगुजा में ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आया है. बलरामपुर के 60 साल के बुजुर्ग की बायोप्सी के बाद ब्लैक फंगस का पता चला. परिजन बेहतर इलाज के लिए बुजुर्ग को एम्स रायपुर लेकर गए हैं.

12:13 May 18

छत्तीसगढ़ में ब्लैग फंगस के 76 केस

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 76 केस सामने आ चुके हैं. सभी का इलाज जारी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस का इलाज चिकित्सा महाविद्यालयों में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं.

12:06 May 18

छत्तीसगढ़ में 65 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

छत्तीसगढ़ में 18+ वाले 4 लाख 77 हजार लोगों को टीका लग चुका है. 18 से 44 आयुवर्ग वाले लोग cgteekaka.cgstate.govt.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रदेश में अब तक पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 65 लाख 50 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में 657 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. 17 मई तक 18 से 44 आयु के 48 हजार 105 लोगों को टीका लग चुका है.

12:00 May 18

रायपुर में खाली बेड की संख्या

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2,034 327 1,707
ऑक्सीजन बेड 3,342 902 2,440
एचडीयू बेड 563 162 401
आईसीयू बेड 851 413 438
वेंटिलेटर बेड 488 363 363

11:59 May 18

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की जानकारी-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32,300
नंबर ऑफ बेड विद O2 सपोर्ट 11,377
खाली बेड विद O2 सपोर्ट 6,332
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,253
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 11,597
टोटल एचडीयू बेड 1,628
खाली एचडीयू बेड 559
टोटल आईसीयू बेड 2,989
खाली आईसीयू बेड 797
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 709
खाली वेंटिलेटर 227
टोटल बेड अवेलेबल 19,446

09:00 May 18

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये बैठक होगी. सोमवार को कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नए ड्राफ्ट को मंजूरी मिलेगी, साथ ही कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी होगी. वैक्सीनेशन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

08:59 May 18

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत

दुर्ग जिले में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत दर्ज की गई है. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में बी लक्ष्मी का इलाज चल रहा था. महिला कोरोना से रिकवर हो चुकी थी. 4 मई को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुकी थी. प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्हें इंजेक्शन नहीं दिया गया.

06:05 May 18

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 6477 कोरोना मरीजों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 6,578 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 149 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा 506 संक्रमित मरीज कोरिया में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 486 और जांजगीर-चांपा में 363 संक्रमित मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ के पिछले 5 दिनों के आंकड़े

दिनांक नए पॉजिटिव केस मौत
17 मई 6578 149
16 मई 4888 144
15 मई 7664 129
14 मई 7594 172
13 मई 9121 195
Last Updated : May 18, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details