रायपुर: RSS प्रमुख मोहन भागवत 15 अगस्त से छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. यहां भागवत सत्ता संगठन के सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं. वे प्रांतीय अध्यक्षों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इधर, मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने भागवत को घेरते हुए हुए तीन सवाल किये हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछा है कि क्या वे छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को केंद्रीय स्तर पर लागू करने के लिए मोदी सरकार से कहेंगे.
कांग्रेस के सवाल
- क्या गोधन न्याय योजना को केंद्रीय स्तर पर लागू कराएंगे मोहन भागवत ?
- क्या कौशल्या मंदिर का दर्शन करने जाएंगे मोहन भागवत?
- क्या राम वन गमन पथ को केन्द्रीय योजना में शामिल कराएंगे?
कांग्रेस ने अपने तीन सवाल दागते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को घेरने की कोशिश की है. साथ ही जिस राम के नाम को लेकर अबतक भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगता रहा है. अब उसी राम के ननिहाल चंदखुरी स्थित कौशल्या मंदिर को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.