छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन करेगी. पीसीसी चीफ के नेतृत्व में प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

chhattisgarh-congress-protest-against-rising-price-of-petrol-and-diesel
फाइल

By

Published : Jun 29, 2020, 10:19 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां कांग्रेस के नेता बढ़ते दाम के लिए केंद्र सरकार को कोस रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेता इसके लिए राज्य सरकार को कसूरवार ठहरा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के नेता सोमवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.इन 20 दिनों में लगभग डीजल 10.48 रुपए और पेट्रोल 8.50 रुपए महंगा हो चुका है. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए थे. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस के नेता सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे साइकिल

राजधानी रायपुर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के घर तक साइकिल रैली निकालेंगे. वे रमन सिंह को भी एक साइकिल भेंट करेंगे. इसके साथ ही स्पीक अप इंडिया ऑन पेट्रोलियम प्राइजेज पर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया जाएगा.

WHO की गाइडलाइन करना होगा पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर WHO की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही विरोध-प्रदर्शन करना होगा. छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ता इस बात का ख्याल रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details