रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में सोमवार को विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही है. एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. जहां मंत्री और विधायक इस सत्याग्रह में भाग लेंगे. क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह के लिए अलग अलग प्रभारी बनाए हैं. (Chhattisgarh Congress Committee Satyagraha against Agnipath scam )
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह:सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह की अगुवाई करेंगे. इसी तरह कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सक्ती विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक डॉ. विनय जयसवाल, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के अलावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस के नेता सत्याग्रह पर बैठेंगे.