रायपुर:कका, छत्तीसगढ़िया सीएम भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को अविभाजित मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले की पाटन तहसील में हुआ था. उनके पिता का नाम नंदकुमार बघेल है. जो किसान हैं. मां का नाम बिंदेश्वरी देवी था. जिनका निधन हो चुका है. सीएम बनने से लेकर अब तक के सफर में उन्होंने जमीन से जुड़ी कई योजनाए लाईं, जिसमें नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी योजना प्रमुख है. नीति आयोग की ओर से भूपेश सरकार की योजनाओं को सराहा गया है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की भी काफी तारीफ की थी.
भूपेश बघेल की शादी 3 फरवरी साल 1982 को मुक्तेश्वरी देवी के साथ हुई. उनकी तीन बेटियां एक बेटा है. उनकी रुचि शुरू से ही राजनीति में थी. उन्होंने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी की शुरुआत की. वहीं 1990 से 94 तक वह जिला युवक कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) के अध्यक्ष रहे और 1993 से 2001 तक मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के निदेशक रहे.
दिल्ली दौरे की बात पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, अगरबत्ती दिखानी है बदलाव की बात नहीं है
समय के साथ भूपेश का चमका चेहरा: