रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों शतरंज की बिसात पर शह मात का खेल जारी है. शतरंज के मोहरों के साथ यह खेल मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में चल रही है. चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा का समापन हो चुका है. छत्तीसगढ़ में शतरंज के इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन राज्य सरकार की पहल पर हो रहा है. छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट के टाइटल से यह आयोजन बीते 19 सितम्बर से शुरू हुआ है. इसमें भारत के अलावा अनेक राज्यों समेत 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं. Chhattisgarh Chief Minister Trophy
कई दिग्गज खिलाड़ी हुए शामिल: राज्य सरकार के निर्देश पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स समेत अन्य वर्गों के खिलाड़ी शामिल हैं. chess international tournament in chhattisgarh