छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ कैडर की महिला IAS कोमा से आईं बाहर - Chhattisgarh cadre woman IAS Dr M Geeta

छत्तीसगढ़ कैडर की महिला IAS डॉ एम गीता डेढ़ महीने बाद कोमा से बाहर आईं हैं. एम गीता रूटीन चेकअप के दौरान हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती हुईं (Chhattisgarh cadre woman IAS came out of coma ) थीं.

Chhattisgarh cadre woman IAS came out of coma
छत्तीसगढ़ कैडर की महिला IAS कोमा से आईं बाहर

By

Published : Jul 13, 2022, 2:30 PM IST

रायपुर : नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अफसर डॉ. एम.गीता की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. करीब डेढ़ माह तक वेंटिलेटर में रहने के बाद अब उनके शरीर से वेंटिलेटर हटा दिया गया (Chhattisgarh cadre woman IAS came out of coma ) है. डॉ एम गीता छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेंवाएं दे चुकी हैं.

कहां चल रहा इलाज : डॉ. एम गीता का इलाज दिल्ली के बी.एल. कपूर हॉस्पिटल (Delhi BL Kapoor Hospital) में चल रहा है. वे केन्द्रीय कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर हैं. दिल्ली में वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं और वहां बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

क्या है समस्या :डॉक्टरों ने जब एम गीता (Chhattisgarh cadre woman IAS Dr M Geeta) को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया तो उनकी बीमारी का पता चला. डॉ. गीता किडनी की बीमारी से जूझ रही (IAS Dr M Geeta suffers from kidney disease) हैं. जिसके बाद उनका उपचार चल रहा है. इसी सिलसिले में हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. डेढ़ माह तक वेंटिलेटर में रखने के बाद अब डॉ एम गीता के शरीर से वेंटिलेटर हटाया गया है.

ये भी पढ़ें- कलेक्टर और डॉ. एम गीता ने गौठानों का किया निरीक्षण

कैसी है हालत : एम गीता लगातार मूवमेंट कर रहीं हैं. बताया जा रहा है कि वो अभी बात नहीं कर पा रही हैं, लेकिन परिजनों को पहचानने में सक्षम हैं. चिकित्सक डॉ. गीता के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में अच्छा संकेत मान रहे हैं. अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details