कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चैतमा के के गांव राहा सपलवा में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें घर की कच्ची दीवार के गिर जाने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के समय तीनों बच्चे घर के आंगन में एक साथ खेल रहे थे. सोमवार की शाम को आधा टूटा हुए घर दीवार अचानक गिर गई. जिससे मौके पर ही तीनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव परिजनों के को सौंप दिया है.
BREAKING NEWS: कोरबा में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत - आज की बड़ी खबर
21:14 October 03
कोरबा में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
18:35 October 03
राज्य सरकार ने 3 जिलों के एसपी सहित 6 IPS का किया तबादला
राज्य सरकार ने 3 जिलों के एसपी सहित 6 IPS का तबादला किया है. इनमें गरियाबंद, बेमेतरा और गौरेला पेंड्रा मरवाही के SP का तबादला हुआ है. माना बटालियन में पदस्थ 2009 बैच के IPS अमित तुकाराम कांबले गरियाबंद के नए एसपी होंगें. IPS आईके एलेसेला बेमेतरा और उदय किरण को गौरेला पेंड्रा मरवाही का एसपी बनाया गया है. राज्य शासन ने फेरबदल के आदेश जारी कर दिये हैं.
17:15 October 03
गरियाबंद में खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद में स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने रिश्तेदारों से 2 लाख की फिरौती मांगी थी. खुद अपहरणकर्ता बनकर व्हाट्सएप से रिश्तेदारों को खुद को मारने की धमकी देता रहा. आरोपी को कोंडागांव के बासकोट से मैनपुर SDOP ने किया गिरफ्तार किया है. पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है.
16:32 October 03
भाजपा सांसद सरोज पांडे ने सोनिया गांधी से की ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे की मांग
भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को पत्र लिखै है. जिसमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर उन्होंने आपत्ति जताई है. साथ ही ताम्रध्वज के इस्तीफे की मांग भी की है. उन्होंने ताम्रध्वज के बयान को "छत्तीसगढ़ की नारी का अपमान" बताया है.
14:01 October 03
दुर्ग: कवर्धा जिले में जब्त गांजा का नष्टीकरण
दुर्ग: कवर्धा जिले में जब्त गांजा का नष्टीकरण हुआ. दुर्ग बीएसपी के अंदर SMS 3 में नष्टीकरण किया गया. इस दौरान दुर्ग आईजी बीएन मीणा,कवर्धा एसपी लाल उमेंद्र सिंह,दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ,दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने साल 2017 से जब्त 6135 किलो गांजे का नष्टीकरण किया है.
11:57 October 03
दुर्ग: ऑनलाइन महादेव एप सट्टा खिलाने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग ब्रेकिंग:- ऑनलाइन महादेव एप सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मध्यप्रदेश के आरोपी भी शामिल है. 40 से ज्यादा लोग ऑनलाइन माध्यम से कारोबार कर रहे थे. करोड़ों के सट्टे का पैसे का लेन देन का खुलासा हुआ है. सुपेला थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है.
11:55 October 03
रायपुर: लूडो खेल रहे युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर के संतोषी नगर इलाके में घर के बाहर लूडो खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. लूडो खेलने से मना करने पर हुए विवाद के चलते आरोपी साजन और अर्श ने युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. युवक का मेकाहारा में इलाज चल रहा है. हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी आरोपी फरार है. टिकरापारा थाना इलाके का मामला है.
11:34 October 03
रायपुर: संतोषी नगर इलाके में घर के बाहर लूडो खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला
रायपुर: संतोषी नगर इलाके में घर के बाहर लूडो खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला. लूडो खेलने से मना करने पर आरोपी साजन और अर्श ने चाकू से किया प्राणघातक हमला. लूडो खेलने से मना करने पर हुए विवाद के चलते मारा चाकू. मेकाहारा में इलाज जारी है. हालत गंभीर है. सभी आरोपी फरार है. टिकरापारा थाना इलाके का मामला है.
10:40 October 03
आज से बिलासपुर टू इंदौर की फ्लाइट का शुभारंभ
आज से बिलासपुर से इंदौर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सीएम अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा, बिलासपुर (चकरभाठा) से बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे. विमान सेवा का शुभारंभ 3 अक्टूबर को सुबह 10.45 बजे बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा, बिलासपुर (चकरभाठा) से होगा.
10:12 October 03
सरगुजा: जंगल में युवती की अर्धनग्न लाश मिली
सरगुजा ब्रेकिंग: जंगल में युवती की अर्धनग्न लाश मिली है. उदयपुर थाना क्षेत्र में मुटकी के जंगल में यह शव देखा गया है. सूचना के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव के शिनाख्त की कोशिश कर रही है. युवती की लाश एक छोटे पेड़ से बंधी हुई है. चेहरे से काफी खून बहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का मामला मान रही है. फिलहाल मामले की पड़ताल शुरू की जा चुकी है अब जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मौत की वजह क्या थी.
07:56 October 03
BREAKING NEWS
सिहावा धमतरी ब्रेकिंग: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुखराम नेताम को मौत के घाट उतार दिया है. नगरी इलाके के गाताबाहार की घटना है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. खल्लारी थाना क्षेत्र का मामला है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने की घटना की पुष्टि कर दी है.