छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: दुर्ग में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान - आज की बड़ी खबर

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Oct 2, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:56 PM IST

20:55 October 02

दुर्ग में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

दुर्ग: खुर्सीपार थाना क्षेत्र हथखोज स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग. तारकोल मिश्रण के दौरान हुई चूक. लाखों का नुकसान. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची मौके पर.

14:02 October 02

गांधी जयंती पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भूपेश बघेल

रायपुर ब्रेकिंग: गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम आयोजित

गांधी, युवा और नए भारत की चुनौतियां कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शहीद स्मारक में हुआ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ मंत्री विधायक और नेता मौजूद

कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कहा-" दुनिया में सारा परिवर्तन युवाओं ने किया है. गांधी जी ने कर्म और श्रम का सम्मान किया. इसे उनकी आत्मकथा 'सत्य के प्रयोग' से समझा जा सकता है. स्वावलंबी बने, हमारी ऋषि परम्परा और गांधी जी की यही सीख है. उन्होंने ऐसे कामों को भी सम्मान दिलाया जो कभी घृणित समझे जाते थे. युवा हमारी ताकत हैं. उन्हें सही दिशा और अवसर देने की जरूरत है. इसके लिए सामूहिक और संगठित प्रयास की जरूरत है. हमने गोबर, गोमूत्र की खरीदी शुरू की है. हम जैविक राज्य की ओर बढ़ रहे हैं. 20 लाख क्विंटल गर्मी कंपोस्ट हम बना चुके हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा 8,500 खाद बनाने की फैक्टरी हमारे यहां हैं. हमने पराली प्रदूषण से बचने के लिए किसानो से पैरा दान की अपील की. "

10:01 October 02

breaking news

दुर्ग ब्रेकिंग:- चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज पर चीटी अटैक के मामले में जांच टीम ने अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही पाई है. स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, अटेंडेट को दोषी पाते हुए डॉक्टर हिमांशु चंद्राकर, स्टॉफ नर्स एलिन राम, अटेंडेट मानसिंह यादव और युगल किशोर वर्मा की सेवाएं समाप्त करने का फरमान जारी किया है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details