छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की तारीख. दशहरे में 5 दिन की छुट्टी और दीपावली में 6 दिन की छुट्टी घोषित. 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर प्रदेश के सभी स्कूलों में रहेगी दशहरे की छुट्टी. दीपावली के मौके पर 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 6 दिनों की होगी छुट्टी. 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 6 दिन शीतकालीन अवकाश. 45 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित.
BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की तारीख - आज की बड़ी खबर
22:22 September 27
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की तारीख
22:20 September 27
रायपुर: दुनिया भर के शतरंज ग्रेंड मास्टर्स पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
दुनिया भर के शतरंज ग्रेंड मास्टर्स पहुंचे मुख्यमंत्री निवास. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शतरंज ग्रेंड मास्टर्स अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी परिवेश में मुख्यमंत्री निवास सजाया गया. राजकीय गमछा पहनाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ट्राफी अंतर्राष्ट्रीय ग्रेंड मास्टर चेस टूर्नामेंट में शामिल होने दुनिया भर से ग्रेंड मास्टर्स आए हैं.
19:14 September 27
रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: श्रीलंका लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को दी मात
श्रीलंका लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को दी मात. 70 रन से श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया. श्रीलंका लीजेंड्स की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश लीजेंड्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई. टॉस जीत कर बांग्लादेश लीजेंड्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए थे.
18:30 September 27
मरवाही: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला झुलसी
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला झुलसी. सेमरदर्री गांव के भाठाटिकरा इलाके की रहने वाली दशमतिया बाई झुलसी. घर के बाड़ी में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आई. इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
17:46 September 27
दुर्ग: किराना व्यापारी से लूट का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
दुर्ग: किराना व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा. व्यापारी का ड्राइवर निकला लूट का मास्टर माइंड. ड्राइवर ने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने लूट के 1 लाख 58 हजार, एक्टिवा और मोबाइल बरामद किया है. खुर्सीपार पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
17:44 September 27
सूरजपुर: मदरसा में छात्रा के शव का मामला, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
सूरजपुर: मदरसा में छात्रा के शव का मामला, जिला अस्पताल में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा. पुलिस पर आरोपी को बचाने के लगा रहे हैं आरोप. पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में बहस हुई है.
15:57 September 27
कवर्धा: भारी मात्रा में मिली अवैध महुआ शराब
कवर्धा: भारी मात्रा में मिली अवैध महुआ शराब. भेंडरानवगांव के जंगल में नदी किनारे ड्रम में शराब मिली है. जंगल में नदी किनारे शराब बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के केरापानी नदी के पास शराब बनाई जा रही थी.
15:26 September 27
प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की चर्चा
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर राजभवन पहुंचे हैं. दोनों मंत्री आरक्षण और रुके हुए वित्तीय संशोधन विधेयकों को लेकर राज्यपाल से चर्चा करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने लंबित वित्तीय विधेयकों को जल्द अनुमति देने को लेकर की राज्यपाल से चर्चा की है. बिजली बिल और जल संशोधन विधेयक के साथ सहकारी बैंक निर्वाचन की अनुमति पर भी चर्चा की गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण की परिस्थिति को लेकर राज्यपाल ने जानकारी मांगी है. आरक्षण को लेकर मंत्रियों ने राज्यपाल को जानकारी दी कि 50% आरक्षण की सीमा के आदेश को कोर्ट में चुनौती देने की सरकार तैयारी कर रही है. दोनों मंत्रियों ने राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट में हेडकाउंट के आधार पर चैलेंज करने की जानकारी दी है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि "आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट का आदेश प्रदेश का ज्वलंत मुद्दा है. राज्यपाल को सारी स्थितियों से अवगत कराया गया है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "तमिलनाडु में 50% से अधिक आरक्षण हेडकाउंट पूरा नहीं होने की वजह से अटक गया था, यहां हेड़काउंट कर सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया जाएगा.
14:42 September 27
गरियाबंद में गद्दे में लपेटकर खाई में लाश फेंकी गई, हत्या की आशंका
गरियाबंद में गद्दे में लपेटकर खाई में लाश फेंकी गई. हत्या की आशंका है. 20 साल की युवती की लाश है. लाश निकालने पुलिस की टीम खाई में उतरी. अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. जतमई मार्ग पर घाटी की घटना है. पांडुका थाना क्षेत्र का यह मामला है.
14:40 September 27
कांकेर में नक्सलियों के सीसी मेंबर्स के सुरक्षा गार्ड ने सरेंडर किया
कांकेर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों के सीसी मेंबर्स के सुरक्षा गार्ड ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण किया है. कम्पनी नम्बर 7 का सदस्य महिपाल आंचला ने पुलिस के सामने हथियार डाले. महिपाल पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. नारायणपुर के माड़ इलाके में लंबे समय से सक्रिय था. सीसी मेंबर्स के नजदीकी के समर्पण से नक्सल संगठन के कई बड़े राज खुल सकते हैं.
14:37 September 27
बीजापुर: पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक मिलिशिया सदस्य घायल, नक्सली सामग्री बरामद
बीजापुर: थाना आवापल्ली क्षेत्र के चिलकापल्ली और टेकमेटला के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में 1 माओवादी मिलिशिया सदस्य गोली लगने से घायल हुआ. घायल की शिनाख्त रायगुड़ा मिलिशिया सदस्य मुचाकी भीमा के रूप में हुई. मौके से जिलेटीन, कार्डेक्स वायर और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है. डीआरजी, एसटीएफ और सीतापुर कैम्प से केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम माओवादी अभियान पर निकली थी. प्रेस नोट जारी कर बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी है.
14:34 September 27
बीजापुर: सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़े गए
बीजापुर: नगर पंचायत भैरामगढ़ में ACB की रेड पड़ी. 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव को पकड़ा गया है. 3,70,000 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है. जय बालाजी हार्डवेयर के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू की शिकायत के बाद रेड पड़ी है.
14:02 September 27
रायपुर: विश्व पर्यटन दिवस पर टूरिज्म कॉक्लेव में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल हुए. कार्यक्रम में गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी मौजूद. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है कार्यक्रम आयोजित किया गया है. छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण. स्मृति चिन्ह के रूप में चेंदरू और टेंबू टाइगर का पर्यटन मंडल करेगा उपयोग. बच्चों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन से जोड़ने और बढ़ावा देने के लिए टाकिंग कामिक्स की लांचिंग. मुख्यमंत्री ने डायमंड बुक्स के द्वारा बनाई गई कामिक्स का किया विमोचन. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंडल के काफी टेबल का विमोचन किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एमओयू. छत्तीसगढ़ के पर्यटन को IRCTC के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा.
13:19 September 27
रायपुर: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुरू
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुरु. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक. महिला सुरक्षा, शराबबंदी को लेकर बड़े आंदोलन की बनाई जाएगी रणनीति. बैठक में सांसद सरोज पांडेय, महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत और सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं.
13:13 September 27
धमतरी: पति पत्नी के बीच मारपीट के बाद इलाज के दौरान घायल पत्नी की मौत
धमतरी ब्रेकिंग: पति पत्नी के बीच मारपीट के बाद इलाज के दौरान घायल पत्नी की मौत हो गई. सोमवार की रात लगभग 11 बजे की घटना बताई जा रही है. अर्जुनी थाना क्षेत्र के जवरगांव का मामला है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश, पुलिस जांच में जुटी है.
12:54 September 27
road safety world series: 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी
नवा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल मैचेस हुए तय
28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से
29 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम भिड़ेगी वेस्ट इंडीज लीजेंड्स से
सेमीफाइनल में जीतने वाले दोनों टीम का मुकाबला 1 अक्टूबर को
12:06 September 27
सरगुजा: उदयपुर में जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू
सरगुजा ब्रेकिंग: उदयपुर में जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है. प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों पुलिस बल की मौजूदगी में पेड़ काटे जा रहे हैं .सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में पेंड्रामार घाटबर्रा जंगल जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात है. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. पेट्रोल से चलने वाली इलेक्ट्रिक आरा मशीन से पेड़ों की कटाई जारी है.
10:59 September 27
रायपुर में रिंगरोड के बीच डिवाइडर में युवक की मिली लाश
रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर में रिंगरोड के बीच डिवाइडर में युवक की मिली लाश...कुशालपुर स्थित जीप शोरूम के सामने डिवाइडर पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश...मौत का कारण अज्ञात... पुलिस मामले की जांच में जुटी,,, डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला...
09:14 September 27
कांकेर: करंट की चपेट में आने से भालू और व्यक्ति की मौत
कांकेर ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से भालू और व्यक्ति की मौत हो गई. मक्का के खेत में किसान ने करंट लगाया था जिसकी चपेट में आने से भालू और व्यक्ति की मौत हो गई. कांकेर के सरोना परिक्षेत्र अंतर्गत कुम्हनखार गांव का मामला है.
07:12 September 27
breaking news
कांकेर ब्रेकिंग: नक्सली प्रवक्ता विकास ने प्रेस नोट जारी कर दुर्गुकोंदल के मोनेट खदान में ग्राम पटेल नोहरसिंह तुलावी की गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने नोहरसिंह पर खदान मालिक से करोड़ों के लेनदेन कर खदान संचालित करवाने का आरोप लगाया है. खदान संचालक को भी खदान बंद करने की धमकी नक्सलियों ने दी है. नोहरसिंह के परिवार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरकेबी डिवीजन ने प्रेस नोट जारी किया है.