छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS:बिलासपुर कांग्रेस भवन भूमि आवंटन मामला, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी को हाईकोर्ट का नोटिस - आज की बड़ी खबर

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Sep 26, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:03 PM IST

19:00 September 26

बिलासपुर कांग्रेस भवन भूमि आवंटन मामला, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी को हाईकोर्ट का नोटिस

बिलासपुर कांग्रेस भवन के लिए भूमि आवंटन के मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बिलासपुर कांग्रेस भवन के लिए पुराने बस स्टैंड में जमीन आबंटित है. पूर्व में जमीन आवंटन की प्रक्रिया को चुनौती देते लगाई गई जनहित याचिका को हाई कोर्ट ने निराकृत कर दिया था. दोबारा लगाई गई जनहित याचिका में कांग्रेस भवन के लिए आबंटित हो चुकी जमीन को चुनौती दी गई है. रजनीश ताम्रकार ने याचिका लगाई है. चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में यह मामला लगा था.

17:28 September 26

भाजपा पहले अपने राज्यों में करे शराबबंदी: सत्यनारायण शर्मा

शराबबंदी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का बड़ा बयान. जिस दिन जनता शराबबंदी मुद्दे को लेकर आएगी सड़क पर, उस दिन हो जाएगी शराबबंदी. भाजपा पहले अपने राज्यों में करे शराबबंदी. देश में हो शराबबंदी की शुरुआत. एक साथ पूरे देश में हो शराबबंदी. शराबबंदी समिति के अध्यक्ष हैं सत्यनारायण शर्मा.

17:19 September 26

रायपुर जिला प्रशासन से जुड़े 250 से अधिक कर्मचारियों का तबादला

रायपुर: रायपुर जिला प्रशासन से जुड़े हैं 250 से अधिक कर्मचारियों का तबादला. शिक्षा स्वास्थ्य, राजस्व, आयुर्वेद, पशुपालन, कृषि और सिंचाई विभाग से जुड़े कर्मचारियों का हुआ तबादला. जिला प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों का हुआ तबादला.सबसे बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग में हुआ तबादला. कर्मचारियों को प्रशासनिक और शैक्षिक स्तर पर दिया गया तबादला

16:09 September 26

कोरबा: परीक्षा से बचने एक छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी

कोरबा: परीक्षा से बचने एक छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी. पुलिस से लेकर स्कूल तक सब हुए हलाकान. सोमवार की सुबह एक छात्र के अपहरण कर लेने की खबर से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिली कि चाकू की नोक पर इस छात्र का अपहरण उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में बस स्टैंड के पास से किया गया. छात्र के द्वारा जिस जगह से अपहरण करना और जिस रास्ते से जाना और मौका देखकर भागना बताया गया, उस जगह की पुलिस द्वारा तस्दीक की गई. आखिरकार मामला झूठा निकला।.

13:24 September 26

गरियाबंद: नशे में स्कूल पहुंचने वाला शराबी शिक्षक निलंबित

गरियाबंद:जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. नशे में स्कूल पहुंचने और बच्चों से मारपीट का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था. नशे में शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई. साथ में बैठकर शराब पीने वाले एक और शिक्षक को भी निलंबित किया गया है. मैनपुर विकासखंड के धरनीगूड़ा का मामला है.

11:55 September 26

रायपुर: आज से राजधानी के लोगों को सिटी बस की सुविधा, हरी झंडी दिखाकर बस रवाना

आज से राजधानी के लोगों को सिटी बस की सुविधा. ढाई साल से बंद सिटी बसें बंद थी. आज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सिटी बस से लाखों लोगों को राहत. महिलाओं को आज नि:शुल्क बसों में सफर की व्यवस्था की गई है.

11:52 September 26

जशपुर: हाथी के हमले में वृद्ध महिला की मौत

जशपुर जिले के फरसाबहार विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत बाबूसाजबहार में हाथी के हमले में वृद्ध महिला की मौत हुई है. वृद्ध महिला प्यारी टोप्पो पति कलेप टोप्पो उम्र लगभग 60 वर्ष को हाथी ने कुचल दिया. महिला की मौके पर मौत हो गई. वन अमला मौके पर पहुंचा है.

07:58 September 26

breaking news

राजनांदगांव ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे. सीएम दोपहर 3.25 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details