छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निरस्त किया तिमाही परीक्षा.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने ईटीवी भारत से कहा.कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल द्वारा तैयार किए जाएंगे.सभी स्कूल अपने स्तर पर समय सारिणी निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगी
BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निरस्त किया तिमाही परीक्षा - आज की बड़ी खबर
23:18 September 24
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निरस्त किया तिमाही परीक्षा
23:11 September 24
स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक. तिमाही परीक्षा से पहले ही लीक हुआ क्वेश्चन पेपर
स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक. तिमाही परीक्षा से पहले ही लीक हुआ क्वेश्चन पेपर. शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड पैटर्न पर लिया जाना है तिमाही एग्जाम. 9वी से 12 वी तक की कक्षाओं में 26 सितंबर शुरू होनी है तिमाही परीक्षा. एग्जाम से पहले ही यूट्यूब चैनल पर लीक हुआ पेपर.
18:17 September 24
बिलासपुर में 11वीं कक्षा के छात्र की प्रिंसिपल ने की पिटाई, छात्र अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र से मामूली बात पर प्रिंसिपल ने पिटाई की है. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. प्रिंसिपल के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने केस दर्ज किया है.
18:13 September 24
दुर्ग में बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाला गिरोह को पकड़ाया
दुर्ग में बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाला गिरोह को पकड़ा गया है. झारखंड के जामताड़ा से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 3 फरार लोगों की खोजबीन जारी है. आरोपी क्विक सपोर्ट एप से बिजली बिल डाऊनलोड करावा कर ठगी करते थे.
16:18 September 24
राजनांदगांव में टहलने निकले पुलिस जवान की मिली लाश, हत्या की आशंका
राजनांदगांव में आज सुबह सड़क किनारे लाश मिली. शव का शिनाख्त होने पर मृतक पुलिस का ही जवान निकला. मृतक संतोष यादव कल रात टहलने निकल था. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.मामला सोमनी थाना के ठाकुर टोला के पास नेशनल हाइवे 53 की है. एसपी प्रफुल ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है.
16:12 September 24
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे महासमुंद
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महासमुंद के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जोर शोर से स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने गंगा आरती के साथ आमसभा की शुरूआत किया. 264 बूथों के भाजपा कार्यकर्ता गंगाजल कलश विधायक को सौंपेंगे.
15:37 September 24
भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी ने भाजपा छोड़ी, आम आदमी पार्टी का थामा दामन
दिल्ली में आप के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय की मौजूदगी में शिवनारायण द्विवेदी ने आमन आदमी पार्टी की सदस्यता ली. शिवनारायण द्विवेदी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य और आयुष मंत्रालय के छग से निर्वाचित सदस्य थे. शिवनारायण द्विवेदी पहले दस वर्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शिवनारायण द्विवेदी को आम आदमी पार्टी के अहम पद में जिम्मेदारी मिलेगी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.
15:30 September 24
बिलासपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की पेट्रोल टंकी जलाने की कोशिश
बिलासपुर में नेहरू चौक के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के द्वारा पेट्रोल टंकी के पास लाईटर जलाने का प्रयास किया गया. जनता को परेशानी में डालने संबंधी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा युवक को थाना लाकर विधिवत मानसिक चिकित्सालय ईलाज के लिए भेजा गया. विक्षिप्त प्रतीत होने वाले युवक को सेंदरी मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है.
14:57 September 24
14:47 September 24
सारंगढ़: टेंगनापाली में सड़क हादसा, बाइकसवार को सिर पर गंभीर चोट
सारगंढ़: सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टेंगनापाली के करीब एक बुजुर्ग बाइक सवार को चार पहिया वाहन ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया है. घायल बुजुर्ग ग्राम रेड़ा का निवासी है. चार पहिया वाहन के ठोकर मारने से सिर पर काफी गंभीर चोट आई है. सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया है.
14:44 September 24
धमतरी: स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बच्चों की शिकायत लेकर पहुंचे वार्डवासी
स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बच्चों की शिकायत लेकर पहुंचे वार्डवासी. गाड़ी स्पीड चलाने, नशा पान करने और हुल्लड़ बाजी करने की शिकायत की. स्कूल प्राचार्य को आवेदन देकर पालकों को समझाइश देकर कार्रवाई की मांग रखी. नशेड़ी बच्चों के प्रमाण सहित वार्डवासी शिकायत देंगे. ऐसे बच्चों को स्कूल से निकालने की मांग उठी है. बठेना पारा और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में पहुंचे.
13:46 September 24
सूरजपुर: शिवानी कोयला खदान के मुख्य गेट पर ग्रामीणों का धरना, मुआवजा और नौकरी की मांग
मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर भटगांव क्षेत्र के शिवानी कोयला खदान के मुख्य गेट पर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. कर्मचारी और अधिकारियों को खदान में नहीं जाने दे रहे हैं. एसईसीएल के द्वारा 2014 से लेकर अभी तक इन ग्रामीणों को मुआवजा और नौकरी नहीं मिले हैं. पिछले 4 दिनों से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले ग्रामीण धरना दे रहे हैं. एसईसीएल को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.
13:38 September 24
भूपेश बघेल ने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय में सीजीआरआईडीसीएल की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के निर्देश हैं. बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, सीजीआरआईडीसीएल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
13:29 September 24
सीएम भूपेश का जुआ सट्टा अवैध कारोबार बंद करने कड़े नियम बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाने के निर्देश दिए हैं. जुआ सट्टा के ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने कड़े नियम कानून बनाए जाएंगे. इस निर्णय से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा. इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
13:27 September 24
बीजापुर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की निर्मम हत्या
बीजापुर: नक्सलियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी. नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या किया है. फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का यह मामला है.
12:17 September 24
बलरामपुर: जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सस्पेंड
बलरामपुर: करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोप में जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता को सस्पेंड किया गया है.
12:14 September 24
दुर्ग में हाइवा के नीचे आने से एक बच्ची की मौत
दुर्ग में हाइवा के नीचे आने से एक बच्ची की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने हाइवा रोका. 3 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम. पुरानी भिलाई के ग्राम सोमनी की घटना है. मुआवजा को लेकर चक्काजाम किया गया है.
06:24 September 24
breaking news
दुर्ग ब्रेकिंग: महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतका पिछले 3 साल से कैंसर और पेट दर्द से ग्रसित थी. आत्महत्या की वजह बीमारी से परेशान होना बताया जा रहा है. मृतक महिला का नाम अनिता अग्रवाल है. सिटी कोतवाली थाना के मठपारा की घटना है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.