छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS सरगुजा में बारिश से मकान गिरा, एक शख्स की मौत - Threat to attack Mumbai

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Aug 20, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 8:43 PM IST

20:42 August 20

सरगुजा में बारिश से मकान गिरा, एक शख्स की मौत

सरगुजा में बारिश से मकान धराशाई हो गया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स घायल है. इस हादसे में एक 75 साल की महिला की मौत हुई है.

19:19 August 20

दुर्ग के सुपेला में युवती ने की खुदकुशी

दुर्ग के सुपेला में एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुपेला रेलवे क्रॉसिंग की यह घटना है

17:25 August 20

सरगुजा के गुमगा में आंगनबाड़ी भवन गिरा, बाल बाल बचे बच्चे

सरगुजा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां जर्जर आंगनबाड़ी भवन गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ है. शनिवार को हाफ डे होने की वजह से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. कुल 17 बच्चे इस आंगनबाड़ी में पढ़ते हैं.

16:47 August 20

रायपुर पुलिस की साइबर जागरुकता कार्यक्रम से अभिनेता सोनू सूद जुड़े

रायपुर पुलिस की साइबर जागरुकता कार्यक्रम से अभिनेता सोनू सूद जुड़े हैं. सोनू सूद ने रायपुर पुलिस की जागरुकता मुहिम को सराहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपको साइबर अपराध से बचने के तरीके पते हैं तो अन्य लोगों को भी जागरुक करें

16:43 August 20

मरवाही में हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण

मरवाही में 22 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. गांववालों ने दहशत की वजह से अपना घर छोड़ दिया है और स्कूलों में शरण ली है. ग्रामीणों ने पसान वन परिक्षेत्र के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

13:00 August 20

शिरडी में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

शिरडी में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

12:20 August 20

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि भूपेश बघेल ने की ट्रांसफर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि ट्रांसफर की. खरीफ वर्ष 2021 की दूसरी किश्त के तहत 26 लाख 21 हजार किसानों को इनपुट सब्सिडी के रूप 1745 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की.

11:33 August 20

रायपुर में गृहमंत्री ले रहे बड़ी बैठक

रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर में गृहमंत्री ले रहे हैं बड़ी बैठक

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे रायपुर जिले की पुलिस विभाग की बैठक

तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद

क्राइम को लेकर रायपुर रेंज के IG के साथ एसएसपी से कर रहे बातचीत

बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद

IG, SSP के साथ ASP, CSP समेत कई थानों के प्रभारी हैं मौजूद

10:25 August 20

पेंड्रा: हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

पेंड्रा: हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

मरवाही के कुम्हारी गांव की घटना

मृतक मनोरा गांव का रहने वाला अशोक सिंह

वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची

देर रात की घटना

घर के बाड़ी में पहुंच गया था हाथी

09:42 August 20

breaking news

ब्रेकिंग: मुंबई पर हमला करने की धमकी

बॉम्बे पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला मैसेज

Last Updated : Aug 20, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details