छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्कूली बच्चों के साथ गांधी फिल्म देखी - भूपेश बघेल का बालोद दौरा

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Aug 29, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 4:49 PM IST

16:48 August 29

दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्कूली बच्चों के साथ गांधी फिल्म देखी

दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्कूली बच्चों के साथ गांधी फिल्म देखी है. मंत्री जी को खुद के साथ पाकर बच्चे काफी खुश हुए

14:58 August 29

बिलासपुर के कोटा में एटीएम चोरी करने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर के कोटा में एटीएम चोरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. लोहे के रॉड से एटीएम मशीन तोड़कर ले जाने के लिए यहां बदमाश आए थे. बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया. लेकिन वे इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए. सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है. पुलिस बदमाशों का सुराग पता कर रही है. एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बदमाश तोड़कर ले गए हैं. कोटा पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है.

14:02 August 29

राजस्थान पासिंग कार से हथियारों की तस्करी करते पकड़े गए 3 आरोपी

रायपुर ब्रेकिंग: गांजा तस्करी की खबर मिलने पर पहुंची टीम को मिले हथियार

राजस्थान पासिंग कार से हथियारों की तस्करी करते पकड़े गए 3 आरोपी

2 देशी कट्टा, 15 ज़िंदा कारतूस, 2 तलवार सहित 3 खाली कारतूस बरामद

राजस्थान से छत्तीसगढ़ में करते थे हथियारों की तस्करी

पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत किया गिरफ्तार

डीडी नगर थाना इलाके के सरोना चौक स्थित राजस्थानी मारवाड़ी होटल की घटना

13:13 August 29

महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार देश की जनता सह रही: रागिनी नायक

रायपुर ब्रेकिंग: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रागिनी नायक की प्रेस वार्ता

नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया भी प्रेस वार्ता में शामिल

राजीव भवन में महंगाई को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर की जा रही प्रेसवार्ता

प्रदेशों की राजधानियों में एक साथ कांग्रेस कर रही प्रेसवार्ता

महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार देश की जनता सह रही: रागिनी नायक

"दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई की मार के विरोध में कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन"

"महंगाई के विरोध में 4 सितंबर को रैली"

"देश के कोने कोने से लोग इस रैली में पहुंचे"

"छत्तीसगढ़ भी कर रहा इस बड़े प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान"

'प्रधानमंत्री का हर दावा हर वादा केवल जुमला"

11:20 August 29

कोरिया: रमदहा जलप्रपात में डूबे 3 और शव बरामद

कोरिया: रमदहा जलप्रपात में डूबे 3 और शव बरामद

सुबह से चल रहा था रेस्क्यू

रविवार को मिले थे तीन शव

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से पिकनिक मनाने पहुंचे थे

जलप्रपात में डूबे थे सात लोग, 6 की हुई मौत, एक की जान बची

07:57 August 29

breaking news

बालोद ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बालोद दौरा आज Bhupesh Baghel Balod tour

गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम कचान्दुर में दीपक ताराचंद साहू के घर शोक कार्यक्रम में होंगे शामिल

हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं दीपक ताराचंद साहू

पूर्व सांसद ताराचंद साहू की पत्नी और दीपक साहू की मां का आज शोक कार्यक्रम

Last Updated : Aug 29, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details