छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS रमदहा जलप्रपात हादसा, लापता लोगों की तलाश के लिए लाइट की व्यवस्था की गई

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Aug 28, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 11:34 PM IST

23:33 August 28

रमदहा जलप्रपात हादसा, लापता लोगों की तलाश के लिए लाइट की व्यवस्था की गई

रमदहा जल प्रपात हादसे के बाद कोरिया के रमदहा जलप्रपात में लाइट की व्यवस्था की गई है. झरने के किनारे नदी में जाल लगाकर बैरिकेटिंग की गई है. जिससे लापता लोगों की तलाश की जा सके. पुलिस और प्रशासन की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. सुबह 6 बजे फिर से शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन. नगर सेना की टीम मुस्तैद है.

23:15 August 28

छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. सीएमओ के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है.

19:01 August 28

राजनांदगांव में विचाराधीन कैदी की मौत

राजनांदगांव में विचाराधीन कैदी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई है. जेल में सूबेलाल की तबीयत बिगड़ी थी. उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

17:11 August 28

कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबने से सात लोगों की मौत

कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग यहां पिकनिक मनाने गए थे तभी हादसा हुआ. इस घटना में एक युवती को जिंदा बाहर निकाला गया है. एक युवक का शव बरामद किया गया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. सभी लोग मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी पिकनिक मनाने रमदहा जलप्रपात पहुंचे थे

15:00 August 28

चंद सेकेंड में भ्रष्टाचार की इमारत ट्विन टावर को गिराया गया

नोएडा: नोएडा में ट्विन टावर को गिरा दिया गया है. 9 सेकेंड के अंदर हुए दो धमाके हुए. उसके बाद 14 सेकेंड में भ्रष्टाचार की इमारत गिर गई. ठीक 2:30 बजे बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो गया और पूरी बिल्डिंग गिर गई. इस इमारत को गिराने में 3,700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया

13:43 August 28

महापौर परिषद की बैठक में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़िया की तारीफ की

रायपुर ब्रेकिंग: अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में राज्यपाल अनुसुइया उइके का उद्बोधन

"छत्तीसगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है कि पूरे देश से मेयर यहां आए"

"मध्य प्रदेश में भी इतने सहज सरल लोग नहीं है जितने छत्तीसगढ़ में "

"लोगों की मूलभूत जरूरत को लेकर लोग उम्मीदवारों से आस लगाए रहते हैं"

" जरूरत के समय लोग फोन करते हैं ज्यादातर जिम्मेदार लोग फोन बंद कर देते हैं"

"आप लोग ऐसा ना करें"

13:03 August 28

कांकेर के चारामा में दंतैल हाथी पहुंचने से दहशत

कांकेर ब्रेकिंग: चारामा क्षेत्र के दमकसा में दंतैल हाथी पहुंचने से दहशत

किसान के खेत में फसलों को पहुंचाया नुकसान

वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों को किया अलर्ट

खेत की तरफ नहीं जाने की दी हिदायत

हाथी की लोकेशन पर नजर रख रहा वन विभाग

07:22 August 28

breaking news

रायपुर ब्रेकिंग: अखिल भारतीय महापौर परिषद का आज समापन सत्र

कार्यक्रम के समापन में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके

रायपुर सांसद सुनील सोनी भी कार्यक्रम में मौजूद

अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51वीं बैठक का रायपुर में किया गया आयोजन

Last Updated : Aug 28, 2022, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details