छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS सरगुजा में पति की हैवानियत आई सामने - chhattisgarh big news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Aug 26, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 8:04 PM IST

19:18 August 26

सरगुजा में पति की हैवानियत आई सामने

सरगुजा:सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में पति की दरिंदगी सामने आई है. पहले पत्नी को पीटा फिर हंसिये से नश काटकर बाहर आंख निकाली है. आंख को आग में डालकर जलाया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. आरोपी की तालाश में पुलिस जुटी है.

18:47 August 26

भिलाई में जीआरपीएफ पुलिस ने पकड़ा गाय का मांस

दुर्ग:भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने गाय का मांस पकड़े हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है.

14:43 August 26

गुलाम नवी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर टीएस सिंहदेव ने दी प्रतिक्रिया

सरगुजा:गुलाम नवी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी. पार्टी में गुलाम नवी आजाद का बड़ा योगदान था. कांग्रेस पार्टी में उनके सम्मान पर कार्रवाई हुई. हर व्यक्ति की अपनी अभिलाषा होती है. लेकिन उसको सार्वजनिक पटल पर पार्टी फोरम में नहीं रखना चाहिए. इतने संयम के बाद वो अपनी बात एक फोरम में रखते तो बेहतर था. अब वो पार्टी छोड़ चुके हैं तो चाहे वो कह सकते हैं. गुलाम नबी आजाद लगातार पार्टी के अंदर की बातें सार्वजनिक पटल पर रखते थे. कांग्रेस आलाकमान ने संयम रखा कभी कोई कार्रवाई नहीं की, उनका सम्मान रखा.

13:35 August 26

भिलाई में सैकड़ों ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन

दुर्ग ब्रेकिंग: सैकड़ों ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र से काम में प्राथमिकता को लेकर प्रदर्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं देने से चालाक परिचालक हुए बेरोजगार

13:23 August 26

रायपुर में स्टेट यूनिफाइड कमांड की बैठक

राजधानी रायपुर में चल रही स्टेट यूनिफाइड कमांड की बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हो रही बैठक

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद

छत्तीसगढ़ के डीजीपी समेत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हैं मौजूद

केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी हो रहे शामिल

राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैठक में ले रहे हिस्सा

12:46 August 26

रायगढ़ पुलिस और साइबर टीम ने गुम हुए 151 मोबाइल लौटाए

रायगढ़ पुलिस और साइबर टीम ने गुम हुए 151 मोबाइल लौटाए. मोबाइल की कीमत 23 लाख एक हजार है. उन परिवारों को आज पुलिस अधीक्षक के हाथों मोबाइल वापिस किया जा रहा है. कुछ ऐसे लोग हैं, जिनका मोबाइल लगभग 2 वर्ष पहले गुम हो चुका था. दोबारा मोबाइल मिलने पर लोगों ने रायगढ़ पुलिस का आभार जताया.

12:17 August 26

मस्तूरी के पाली गांव में पुजारी के हाथ पैर बांधे, गणेश मंदिर में चोरी

मस्तूरी थाना के ग्राम पाली में गुरुवार की रात भांवर गणेश मंदिर में चार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर के पुजारी महेश राम केवट के हाथ पैर बांध कर मंदिर की चाबी को पुजारी से छीन कर मंदिर में रखे ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से बने गरुण देवता की मूर्ति चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसएसपी पारुल माथुर, थाना मस्तुरी स्टॉफ, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिट एक्सपर्ट की टीम पहुंची और मामले की जांच की है.

10:58 August 26

हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत

हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत

09:59 August 26

breaking news

कोरबा ब्रेकिंग: सीतामढ़ी क्षेत्र की बस्ती कुंज नगर में युवक की हत्या

लाठीडंडे और धारदार हथियार से हमले में 26 साल के युवक की मौत

एक युवक घायल, इलाज जारी

बीती आधी रात नशेड़ियों ने युवक के घर घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

कोतवाली पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया

Last Updated : Aug 26, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details