रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने अपनी कैबिनेट के साथ बुधवार रात द कश्मीर फाइल्स देखी. (Bhupesh Baghel cabinet viewed The Kashmir Files ) फिल्म देखने के बाद सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'अभी "कश्मीर फाइल्स" देखकर लौटा हूँ. फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा. वहां सेना नहीं भेजी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी'.
फिल्म देखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स मैंने देखा. कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हुई थी, उसके बारे में इस फिल्म में जिक्र है. इस फिल्म में एक परिवार की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. लेकिन आखिर में जो नायक है, वह कहता है कि इसमें ना केवल सिर्फ हिंदुओं की बल्कि मुस्लिम, सिख, बौद्धिस्टों की भी हत्या हुई है. इस पिक्चर में एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है. 1990 के दौर में जब कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़े थे, उस समय वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली भाजपा उस सरकार को समर्थन कर रही थी. उस समय जगमोहन, वहां के उपराज्यपाल थे. कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया. बल्कि उन्होंनेकश्मीरी पंडितों को जाने के लिए कहा. वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. लेकिन वहां सेना नहीं भेजी गई. सेना तब भेजी गई, जब राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया'.
द कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे भूपेश बघेल, कहा-फिल्म में सिर्फ हिंसा दिखाई