रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसी के तहत राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में पीएम नरेंद्र मोदी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जा रही है. साथ ही उनके कामों को पोस्टर के माध्यम से भी प्रदर्शित किया गया है. इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री व भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने किया है. इस मौके पर सांसद सुनील सोनी सेवा पकवाड़ा के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता मौजूद रहे. BJP organized exhibition on PM Modi birthday
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने लगाई प्रदर्शनी डॉक्यूमेंट्री में बताई जा रही उनकी जीवनी:राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में आज डॉक्यूमेंट्री फिल्म अभी प्रदर्शित की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का भी उल्लेख किया गया है. जिसमें बताया गया है कि नरेंद्र मोदी किन चुनौतियों के साथ देश सेवा में जुटे हैं. उनके कार्यों को भी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि उरी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही सूझबूझ के साथ सफल सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसमें दुश्मनों के घर में घुसकर हमारे जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया था.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने
पोस्टर में योजनाओं के साथ कार्यों की भी सराहना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. इसी के साथ मैग्नेटो मॉल में बहुत से पोस्टर भी लगाए गए हैं जिसमें नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लिए लागू की गई योजनाओं का भी बखान किया गया है. साथ ही विदेशों में नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कारों का भी उल्लेख किया है. इसके अलावा इन योजनाओं से मिलने वाले फायदे का भी जिक्र पोस्टर के माध्यम से किया गया है. बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक रहेगी.
विश्व के नेता के रूप में बनाई जगह:रायपुर के मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री के अलावा विश्व के नेता के रूप में जगह बनाई है. वे काफी संघर्षों से आगे बढ़े हैं. बहुत ही गरीबी और कठिनाइयां झेली हैं. उनके काम में देश को विश्व पटल पर लाकर खड़ा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जरूर विश्व जरूर की ओर आगे बढ़ रहा है. देशवासियों के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करता हूं. "