रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. हाल ही में बस्तर दौरे के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहीं हैं. रायपुर में आज डी पुरंदेश्वरी ने सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ भाजपा विधायकों की बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक विधायकों की बैठक ली. जानकारी के मुताबिक पुरंदेश्वरी ने विधायकों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा में भाजपा जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके बीच जाएं और उनकी समस्याओं का भी निराकरण करें.
Nava Raipur Kisan Andolan: 'सरकार सिर्फ कर रही जुमलेबाजी, जारी रहेगा आंदोलन'