आज हो सकता है IPL का शेड्यूल जारी
आईपीएल के सीजन-13 का शेड्यूल जारी हो सकता है. इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में होना है. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक कुल 60 मैच खेले जाएंगे.
NCB ड्रग मामले में आज करेगा रिया से पूछताछ
रिया से ड्रग्स मामले में कड़ी पूछताछ होने वाली है. रिया की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों संग हुई ड्रग्स को लेकर व्हाट्सएप चैट के बारे में NCB पूछताछ करेगी. इसके साथ ही ये कयास भी लगाये जा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकती हैं.
DU में प्रवेश परीक्षा आज से होगी शुरू
डीयू में एंट्रेंस टेस्ट आधारित दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 11 सितंबर तक चलेगी. बता दें कि स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल - पीएचडी के कई कोर्सो में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर के 24 शहरों में आयोजित की जाएगी.
आज से खुलेगें हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दरवाजे
नई दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह छह महीने बाद खुलने जा रही है.
हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह रेलवे 80 और ट्रेनें चलाएगा
रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होंगे. ये ट्रेनें 38 शहरों को जोड़ेंगी.इनमें राजस्थान के 5 और मध्यप्रदेश के 4 शहर शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के मुताबिक, जिस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी है, उसके लिए क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी.
मॉस्को से तेहरान पहुंचे राजनाथ सिंह, ईरान के रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान पहुंच गए हैं. वह शनिवार शाम ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे. राजनाथ सिंह ने अपने दौरे की जानकारी ट्वीट कर दी है. तेहरान में राजनाथ सिंह ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमिर हातमी के साथ बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 7 सितम्बर को
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 7 सितम्बर को दोपहर एक बजे आयोजित की गयी है.इस समिति में सांसद और विधायकगण सदस्य होते हैं,जिसमें इन अनुसूचित वर्गों पर हो रहे अत्याचारों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी.
एनडीए की परीक्षा आज
संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा आज रांची के 47 केंद्रों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की 2 से 4:30 बजे तक होगी.
जेईई मेंस परीक्षा का आखिरी दिन
जेईई मेंस एग्जाम का आज आखिरी दिन है, इसके बाद आंसर सीट जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस साल कुल 660 सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं. ये पहला एग्जाम है जिसे महामारी के बीच देश में बड़े पैमाने पर लिया जा रहा है, इस परीक्षा के लिए नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
आज छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी6 स्पेशल ट्रेनें
यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजित होने पर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पांच सितंबर को पठानकोट-चंडीगढ़, दिल्ली-चंडीगढ़, गुरदासपुर-चंडीगढ़, फरीदकोट-चंडीगढ़, फाजिल्का-चंडीगढ़, भिवानी-चंडीगढ़, सिरसा-चंडीगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.