टॉप न्यूज-
- गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली के उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे
शाह करेंगे दिल्ली के उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ बैठक - जेपी नड्डा आज कर्नाटक में करेंगे जनसंवाद
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है.
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शाम 3 बजे गुजरात जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे
केंद्र की एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चला रही है, इसके तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुजरात जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी - स्मृति ईरानी राजस्थान में करेंगी वर्चुअल रैली
आज राजस्थान में बीजेपी वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी - छत्तीसगढ़ में आज से बीजेपी की वर्चुअल रैली
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी देश भर में जनसंपर्क अभियान चला रही है. छत्तीसगढ़ में आज से वर्चुअल सभाओं का आयोजन किया जाएगा.
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.
सेव बल्ड सेव लाइफ की थीम पर इस साल मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ में विश्व रक्तदान दिवस
- सप्रे मैदान के निर्माण को लेकर आज विरोध प्रदर्शन
सप्रे और दानी स्कूल मैदान को बूढ़ापारा सौदर्यीकरण के नाम पर छोटा करने के खिलाफ नागरिक आंदोलन शुरु हो गया है. निगम के खिलाफ अब आम लोग भी मैदान में उतर गए हैं.
- मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की जताई संभावना
छत्तीसगढ़ के ऊपर बना कम दवाब का क्षेत्र अब कमजोर होना शुरू हो गया है. इसकी वजह से विदर्भ के ईस्ट पार्ट में भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावन - छत्तीसगढ़ में आज से खुलेगा संडे मार्केट
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब रविवार को भी दुकानें खुलेंगी. महीनों बाद आज से संडे बाजार लगना शुरू होगा. बाजार खुलने के बाद भी शुरुआत में राज्य सरकार ने अनिवार्य सेवा के अलावा बाकी दुकानों पर शनिवार-रविवार पर रोक लगा दी थी.