लोधी श्मशान घाट पर होगा पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 2.30 बजे लोधी श्मशान घाट पर किया जाएगा.भारत रत्न से सम्मानित मुखर्जी को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के राजनेताओं ने गहरा शोक जताया है. छत्तीसगढ़ में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 6 सितम्बर तक राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे.
आज से शुरू होगी JEE की परीक्षा
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 से 6 अगस्त के बीच जेईई और 13 अगस्त को नीट की परीक्षाएं आयोजित करना तय किया है.छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी परीक्षार्थीयों के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
आज से नया एकेडमिक सेशन
आज से नया स्कूली पाठ्यक्रम जारी होगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूली पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी तक की कटौती की गई है. स्कूल के पाठ्यक्रमों को मासिक इकाइयों में बांटा गया है.
राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
आज से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो रही है. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में पोषण माह मनेगा. राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सितम्बर माह मनाया जाएगा. प्रदेश में सही पोषण-छत्तीसगढ़ रोशन की अवधारणा के साथ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ होगा.