रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लगभग 2 साल से कम का समय बचा हुआ है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होती है. यही वजह है कि दोनों ही दल आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने 3 साल में वह कारनामा कर दिखाया है जो पूर्वर्ती भाजपा सरकार पिछले 15 सालों में भी नहीं कर पाई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान सरकार कर रही जनता के लिए काम
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र में 36 वादे किए गए थे, इसमें से लगभग 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. साथ ही अन्य कई योजनाएं कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है. इस वजह से प्रदेश की जनता का कांग्रेस सरकार पर विश्वास जागा है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर लाभ मिलेगा और इस बार से ज्यादा सीटें कांग्रेस पाने में सफल रहेगी. धनंजय की मानें तो कॉन्ग्रेस सरकार के द्वारा सभी वर्गों के विकास और उत्थान के लिए काम किए जा रहे हैं. योजनाएं संचालित की जा रही हैं , हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
आगामी दिनों में भी कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता के हित के लिए नई-नई योजना ला रही है और उन्हें उसका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. इससे प्रदेश का सभी वर्ग लाभान्वित हो रहा है. अधोसंरचना को लेकर कांग्रेस कुछ खास नहीं कर सकी है. बावजूद, कांग्रेस का दावा है कि इस ओर भी सरकार काम कर रही है. जहां जरूरत है वहां सड़क पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं. आवश्यकता अनुसार सभी अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अधोसंरचना के नाम पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार किया जाता रहा. घटिया निर्माण कराए गए हैं. जिसे अब कांग्रेस की सरकार दुरुस्त कर रही है. धनंजय की मानें तो इन 3 सालों में जहां एक और कांग्रेस ने बेहतर काम किया है. वहीं, बीजेपी विपक्ष मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है. यही वजह है कि अब जनता का बीजेपी से विश्वास उठ गया है. कांग्रेस पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
पंजाब के युवक की रायपुर में मिली लाश, गला घोंटकर की हत्या
कांग्रेस ने किए खाली वादे
कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने 3 साल में कुछ भी नहीं किया. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के द्वारा लंबे-चौड़े वादे किए गए लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. कांग्रेस ने अपनी जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से दो प्रमुख वादे शराबबंदी और नौकरी, बेरोजगारी भत्ता को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. सरकार में घबराहट है और यही वजह है कि कांग्रेस अपने मुंह से कहती है कि हमने सारे वादे पूरे किए हैं.
बार-बार कांग्रेस के द्वारा अपनी जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के दावे पर श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो जनता भी चाह रही है कि आपने 3 साल में बहुत काम कर लिया है, इसलिए आप अब बैठ जाइए. 2 साल बाद प्रदेश की जनता इन्हें बैठा देगी. श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए और जनता के विकास के लिए अधोसंरचना का निर्माण बहुत जरूरी है. सभी वर्गों में काम किए जाने की आवश्यकता है.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस वोट की राजनीति करती है और यही कारण है कि पिछले 60 वर्षों में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद देश में विकास के काम नहीं हुए. ऐसा इन 7 सालों में क्या हो गया कि आज देश में फोरलेन सिक्स लेन की सड़कें बन गई. जो काम कांग्रेस से 60 सालों में नहीं किया हमने 7 सालों में कर दिया. इन 3 सालों में बीजेपी की स्थिति को लेकर श्रीवास्तव ने कहा कि 15 साल छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है एक मौका कांग्रेस को दिया लेकिन जिन वादों के साथ कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. उन वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है.
रात के अंधेरे में करते थे मोबाइल चोरी, लाखों के फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार
देनी होगी दोनों दलों को कड़ी परीक्षा
वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने 3 साल में बहुत सारे काम किए हैं और आगामी 2 साल में बहुत काम करना बाकी है जो कांग्रेस सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. कोरोना की वजह से कई तरह की परेशानी सरकार के सामने खड़ी है. उसी तरह बेमौसम बारिश की वजह से धान खरीदी प्रभावित हो रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य सेक्टरों में भी काफी कुछ करने को बाकी है. बोधघाट परियोजना, सड़कों का निर्माण कार्यों, स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलना सहित तमाम काम किया जाना बाकी है.
रामअवतार तिवारी का कहना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार के द्वारा कई काम किए गए हैं. धान खरीदी, मक्का खरीदी सहित अन्य उत्पादों को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद रही है. क्रांतिकारी निर्णय की वजह से किसान वर्ग काफी खुशहाल महसूस कर रहा है.लेकिन उसके अलावा एक तबका ऐसा भी है जिसे अभी भी कुछ खास लाभ नहीं मिला है.