रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आठवां दिन काफी हंगामेदार हो सकता है. कोरोना से मरने वाले परिवारों को मुआवजा राशि न दिए जाने, मंडी टैक्स में वृद्धि, सीमेंट संयंत्र की वजह से जनजीवन प्रभावित होने और सरकारी सोसाइटी में धान खरीदी में अनियमितता किए जाने के मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.
विधानसभा कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण के जरिए विधायक अरूण वोरा प्रदेश में कोरोना से मृतकों के परिवारों को मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किये जाने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
विधायक शिवरतन शर्मा प्रदेश में मंडी टैक्स में वृद्धि किये जाने की ओर कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक प्रमोद कुमार शर्मा न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र (ईमामी) द्वारा माईन्स का विस्तार किये जाने से जनजीवन प्रभावित होने की ओर आवास एवं पर्यावरण मंत्री से जवाब मांगेंगे.