छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG assembly budget session 2022: बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेमौसम बारिश से धान खराबी के मुद्दों पर हंगामे के आसार

chhattisgarh assembly budget session 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज कई दिनों की छुट्टी के बाद शुरू हो रही है. आज की कार्यवाही में टीएस सिंहदेव भी शामिल हो रहे हैं.

chhattisgarh assembly budget session 2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022

By

Published : Mar 21, 2022, 7:10 AM IST

रायपुर: होली के साथ ही वीकेंड छुट्टी के बाद आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (chhattisgarh assembly budget session 2022 ) फिर से शुरू हो रहा है. आज सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही है. छुट्टी के बाद शुरू होने वाला आज का सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. विपक्षी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नगरीय निकाय से जुड़े मामले सहित बेमौसम बारिश से खराब धान के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकती है.

रविवार को दिल्ली से लौटे टीएस सिंहदेव

हालांकि आज सदन में ध्यानाकर्षण का केंद्र स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) रहेंगे. सिंहदेव आज के बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं. अभी तक के बजट सत्र में अनुपस्थित रहे हैं. टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तैर रहीं थीं. लेकिन सियासी चर्चाओं को विराम लगाते हुए खुद टीएस सिंहदेव ने विज्ञप्ति जारी करके सोमवार को सदन में उपस्थित होने की जानकारी साझा की.टीएस सिंहदेव के मुताबिक वो परिजन की अस्वस्थता के कारण दिल्ली गए थे.

पंजाब जीत के बाद छत्तीसगढ़ पर AAP की नजर : "पंजाब जैसी ही छत्तीसगढ़ की तस्वीर", मजबूती से उतरेंगे चुनाव में : गोपाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022 में आज की कार्यवाही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मानव अधिकार आयोग का वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2018-19 और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का वार्षिक रिपोर्ट (Annual Report of Chhattisgarh State Waqf Board) वर्ष 2020-21 पटल पर रखेंगे. विधायक ननकीराम कंवर न्यायिक दण्डाधिकारी कोरबा के दाण्डिक प्रकरण में पारित आदेश का पालन नहीं किये जाने की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक गुलाब कमरो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत वनमंडल मरवाही द्वारा पुलिया एवं स्टॉपडेम निर्माण कार्य में अनियमितता पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details