रायपुर: होली के साथ ही वीकेंड छुट्टी के बाद आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (chhattisgarh assembly budget session 2022 ) फिर से शुरू हो रहा है. आज सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही है. छुट्टी के बाद शुरू होने वाला आज का सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. विपक्षी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नगरीय निकाय से जुड़े मामले सहित बेमौसम बारिश से खराब धान के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकती है.
रविवार को दिल्ली से लौटे टीएस सिंहदेव
हालांकि आज सदन में ध्यानाकर्षण का केंद्र स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) रहेंगे. सिंहदेव आज के बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं. अभी तक के बजट सत्र में अनुपस्थित रहे हैं. टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तैर रहीं थीं. लेकिन सियासी चर्चाओं को विराम लगाते हुए खुद टीएस सिंहदेव ने विज्ञप्ति जारी करके सोमवार को सदन में उपस्थित होने की जानकारी साझा की.टीएस सिंहदेव के मुताबिक वो परिजन की अस्वस्थता के कारण दिल्ली गए थे.