छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CGBSE 12th result 2022: 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट देखिए - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

chhattisgarh 12th board toppers list: सीजी बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने ही टॉप 3 में अपनी जगह बनाई हैं. रायगढ़ जिले की कुंती साव ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. बिलासपुर की खुशबू वाधवानी सेकंड और जैजैपुर की रेणुका चंद्रा तीसरे नंबर पर हैं.

chhattisgarh 12th board toppers list
छत्तीसगढ़ बारहवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट

By

Published : May 14, 2022, 3:06 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 74. 23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. दसवीं की परीक्षा में 78.84 प्रतिशत छात्राएं और 69.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 12वीं की परीक्षा में 79.38 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. जिनमें छात्राओं का प्रतिशत 81.15% है. 12वीं में 77.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. (chhattisgarh 12th board toppers list )

10th और 12th में पहले स्थान पर लड़कियां: दसवीं बोर्ड परीक्षा में 71 परीक्षार्थियों ने मेरिट में रैंक हासिल किया है. बारहवीं की परीक्षा में 22 लोगों ने टॉप 10 में रैंक हासिल की है. 12वीं में पहले स्थान पर रायगढ़ जिले की कुंती साव ने टॉप किया है. कुंती साव को 98.20% अंक मिले हैं. 500 नंबर में से 491 अंक हासिल हुए हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 पर 2 लड़कियां शामिल हैं. रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर से सोनाली बाला को 98.67% मिले हैं. 600 अंक की परीक्षा में दोनों ही छात्राओं को 592 नम्बर मिले हैं.

CGBSE RESULT 2022: दसवीं बारहवीं के नतीजे घोषित, यहां देखिए रिजल्ट

12th में इन्होंने मारी बाजी:प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में कुल 22 लोगों ने टॉप 10 में जगह हासिल की है. इनमें 13 छात्राएं और 9 छात्र हैं. 12वीं में रायगढ़ जिले की कुंती साव ने पहला रैंक हासिल किया है. इन्हें 98.20 प्रतिशत अंक मिले. 500 नंबर में से 491 अंक हासिल हुए हैं.

12वीं में बिलासपुर की खुशबू वाधवानी को दूसरा स्थान हासिल हुआ. इन्हें 96.40% मिले. 500 नंबर की परीक्षा में 482 अंक हासिल हुए हैं.

खुशबू वाधवानी

12वीं में तीसरे स्थान पर जैजैपुर की रेणुका चंद्रा हैं. इन्हें 95.80% प्राप्त हुआ है. 500 नंबर की परीक्षा में 479 अंक मिले हैं.

रेणुका चंद्रा

12वीं में चौथे स्थान पर झलमला के रितेश कुमार साहू रहे. इन्हें 95.60% प्राप्त हुए हैं. कुल 478 अंक हासिल हुए.

12वीं में पांचवें स्थान पर रायगढ़ के शिवम साहू और चारामा के अक्षय शर्मा रहे. दोनों ही विद्यार्थियों को 95.40 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं. दोनों को 477 नंबर मिले हैं.

12वीं में छठवें स्थान पर धमतरी की श्रेया पांडे, ज्योति और रायगढ़ के एकांत प्रधान रहे. तीनों विद्यार्थियों को 95% प्राप्त हुए हैं. कुल नंबर 475 है.

12वीं में सातवां स्थान महासमुंद के जितेंद्र बरिहा और सुकमा की लिशा लोहिया को मिला है. दोनों को 94.80 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं. इनका कुल प्राप्तांक 474 है.

12वीं में आठवां स्थान रायगढ़ की नीति पांडे को मिला है. इन्हें 94.60 % मिले हैं. कुल प्राप्तांक 473 है.

12वीं में नौवां स्थान बिलासपुर की दिशा दुबे और जांजगीर चांपा के चिराग अग्रवाल को प्राप्त हुआ है. दोनों ही विद्यार्थियों को 94.40% प्राप्त हुए हैं. इन दोनों का कुल प्राप्तांक 472 है.

12वीं में दसवां स्थान 8 स्टूडेंट्स को मिला है. इन स्टूडेंट्स को 94.20 प्रतिशत अंक मिले हैं. कुल 471 नंबर है. दसवें स्थान पर हिरमी की संजना वर्मा, धमतरी के खुशांक कुमार, दुर्ग के अमन कश्यप, रायपुर की वर्षा देवांगन, तखतपुर की मानसी साहू, कुंडा गांव से रजत शर्मा और वाड्रफनगर से उमा सोनी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details