रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 74. 23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. दसवीं की परीक्षा में 78.84 प्रतिशत छात्राएं और 69.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 12वीं की परीक्षा में 79.38 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. जिनमें छात्राओं का प्रतिशत 81.15% है. 12वीं में 77.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. (chhattisgarh 12th board toppers list )
10th और 12th में पहले स्थान पर लड़कियां: दसवीं बोर्ड परीक्षा में 71 परीक्षार्थियों ने मेरिट में रैंक हासिल किया है. बारहवीं की परीक्षा में 22 लोगों ने टॉप 10 में रैंक हासिल की है. 12वीं में पहले स्थान पर रायगढ़ जिले की कुंती साव ने टॉप किया है. कुंती साव को 98.20% अंक मिले हैं. 500 नंबर में से 491 अंक हासिल हुए हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 पर 2 लड़कियां शामिल हैं. रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर से सोनाली बाला को 98.67% मिले हैं. 600 अंक की परीक्षा में दोनों ही छात्राओं को 592 नम्बर मिले हैं.
CGBSE RESULT 2022: दसवीं बारहवीं के नतीजे घोषित, यहां देखिए रिजल्ट
12th में इन्होंने मारी बाजी:प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में कुल 22 लोगों ने टॉप 10 में जगह हासिल की है. इनमें 13 छात्राएं और 9 छात्र हैं. 12वीं में रायगढ़ जिले की कुंती साव ने पहला रैंक हासिल किया है. इन्हें 98.20 प्रतिशत अंक मिले. 500 नंबर में से 491 अंक हासिल हुए हैं.
12वीं में बिलासपुर की खुशबू वाधवानी को दूसरा स्थान हासिल हुआ. इन्हें 96.40% मिले. 500 नंबर की परीक्षा में 482 अंक हासिल हुए हैं.
12वीं में तीसरे स्थान पर जैजैपुर की रेणुका चंद्रा हैं. इन्हें 95.80% प्राप्त हुआ है. 500 नंबर की परीक्षा में 479 अंक मिले हैं.