रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शतरंज ग्रेंड मास्टर्स अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी परिवेश में मुख्यमंत्री निवास सजाया गया. राजकीय गमछा पहनाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ट्राफी अंतर्राष्ट्रीय ग्रेंड मास्टर चेस टूर्नामेंट में शामिल होने दुनिया भर से ग्रेंड मास्टर्स आए हैं.
रायपुर: दुनिया भर के शतरंज ग्रेंड मास्टर्स पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठाया - शतरंज ग्रेंड मास्टर्स पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
रायपुर में दुनिया भर के शतरंज ग्रेंड मास्टर्स मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. खास बात यह रही कि उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया.
दुनिया भर के शतरंज ग्रेंड मास्टर्स पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का स्मृति चिन्ह बने चेंदरू द टाइगर ब्वाय और टेंबू टाइगर
अमेरिका, रसिया, पोलैंड, यूक्रेन, वियतनाम जैसे देशों के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ग्रेंड मास्टर्स के साथ मुख्यमंत्री ने डिनर किया. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद लिया. मेहमानों को फरा, लाल भाजी, कढ़ी पकौड़ी, आलू मुनगा और लौकी चना जैसे स्थानीय व्यंजन परोसे गए.