रायपुर: विश्व पर्यटन दिवस 2022 पर मंगलवार को रायपुर के एक निजी होटल में टूरिज्म कॉन्क्लेव हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम (memento of Chhattisgarh Tourism Board) में शामिल हुए. उन्होंने टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर बच्चों को भी छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने एक टाकिंग कॉमिक्स को लांच किया. इस कामिक्स में चेंदरू और टेंबू को छत्तीसगढ़ के पर्यटन आइकान के रूप में दर्शाया गया है. इस कॉमिक्स के माध्यम से पूरे देश के बच्चों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन के प्रति जागरूक किया जाएगा. world tourism day 2022
"छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा":कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा "एक समय था, जब छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए लोगों के जेहन में सिर्फ खनिज संसाधन और नक्सलियों का ख्याल आता था. लंबे समय तक छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा और नया राज्य बनने के बाद भी पूरा ध्यान सिर्फ नक्सल समस्या पर ही था. जबकि छत्तीसगढ़ में इतना सब कुछ है कि सिर्फ प्रकृति से मिले उपहारों को ही हम व्यवस्थित कर लें तो यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन जाएगा. हमारी सरकार इसी बात पर निरंतर काम कर रही है."
रामायण जैसी पौराणिक कथा भी छत्तीसगढ़ बिना अधूरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि "छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है, जिसकी गैरमौजूदगी में रामायण जैसी पौराणिक कथा भी अधूरी रह जाएगी. भगवान श्री राम ने अपने वनवास का अधिकतर समय छत्तीसगढ़ में ही गुजारा और यहीं पर उनकी मां कौशल्या निवास करती थीं. पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां देवताओं को भी सजा देने का प्रावधान है. लिहाजा छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी दुनिया को बताने की जरूरत है. ताकि लोग यहां की सभ्यता और संस्कृति को जानें.''