छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

चीता के लिए साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन - साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन

चीतों को नामीबिया से भारत लाने के लिए साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन नामीबिया पंहुच गया है. यह विशेष विमान बी 747 जंबो जेट, 8 चीतों को लेकर 16 सितंबर को नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से उड़ान भरेगा. 17 सितंबर की सुबह यह राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां 45 मिनिट के भीतर चीतों को हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें कूनो रवाना कर दिया जाएगा. cheetha india project, special tiger printed plane photos, cheetha Exclusive photos

special Tiger printed plane Photos
साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन

By

Published : Sep 15, 2022, 10:02 PM IST

भोपाल\रायपुर:चीतों को नामीबिया से भारत लाने के लिए साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन नामीबिया पंहुच गया है. यह विशेष विमान बी 747 जंबो जेट, 8 चीतों को लेकर 16 सितंबर को नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से उड़ान भरेगा. 17 सितंबर की सुबह यह राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां 45 मिनिट के भीतर चीतों को हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें कूनो रवाना कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस स्पेशल विमान पर बनी साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग साल 2015 में बनाई गई थी. विमान का मालिकाना हक संयुक्त अरब अमीरात के एक्वीलाइन इंटरनेशनल कार्पोरेशन के पास है, जो अपने विमान बेड़े का विश्वव्यापी चार्टर संचालन करते हैं. (cheetha india project) (special tiger printed plane photos)

देखें टाइगर फेस वाले स्पेशल प्लेन बी 747 जंबो जेट की नामीबिया से Exclusive तस्वीरें:-

स्पेशल प्लेन बी 747 जंबो जेट

एयरपोर्ट पर खड़ा बोइंग 747 जंबो जेट विमान जिसे विशेष रूप से किया गया है modified.

साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग

स्पेशल प्लेन का शानदार टाइगर फेश कर रहा आकर्षित.

India Cheetah Project: चीते लाने के लिए नामीबिया पहुंचा टाइगर फेस वाला स्पेशल प्लेन

एयरपोर्ट पर खड़े साइबेरियन टाइगर फेश वाले स्पेशल प्लेन की पूरी तस्वीर.

स्पेशल प्लेन बी 747 जंबो जेट

जंबो जेट विमान में 2015 में बनाई गई थी साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग.

साइबेरियन टाइगर की फेस पेंटिग

एयरपोर्ट से 16 सितंबर को उड़ान भरेगा चीतों को ला रहा विशेष विमान.

नामीबिया के लिए उड़ान भरता स्पेशल प्लेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details