रायपुर: राजधानी की पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पूजा पाठ कराने और रकम दोगुना कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियों को पुरानी बस्ती पुलिस ने 30 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय से 4 दिनों का पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देकर 13 लाख 50 हजार रुपए और 48 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया है. आरोपियों ने प्रार्थी से 75 लाख रुपए की ठगी की थी. Cheating on the pretext of exorcism in Raipur
भूत प्रेत भगाने के नाम पर दिया झांसा: पश्चिम एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि "पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत प्रार्थी से आरोपियों ने जून 2022 से 21 सितंबर 2022 तक भूत प्रेत भगाने के नाम पर पूजा पाठ कराने का झांसा दिया. उन्होंने प्रार्थी से 75 लाख 50 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात की ठगी की और फरार हो गए थे. पुरानी बस्ती पुलिस ने सुषमा प्रभाकर पाटिल और अशोक नाथूलाल भोलावत को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. न्यायालय से 4 दिनों का पुलिस रिमांड मांगा गया था. मंगलवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को फिर से जेल भेज दिया गया."