छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी मामला: कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत - ओमीक्रोन से भारत में दूसरी मौत

chattisgarh breaking news december 2021
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Dec 31, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:59 PM IST

17:53 December 31

महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी मामला: 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में कालीचरण

महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी मामले में पुलिस ने कालीचरण को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट के बाहर कालीचरण के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है. कोर्ट में कालीचरण की जमानत को लेकर याचिका लगाई गई है. कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जेएमएफसी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में कालीचरण को भेजा है

16:42 December 31

सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यहां के किस्टाराम के पालाचामा की पहाड़ियों में एनकाउंटर हुआ है. मुठभेड़ में कई नक्सलियो के मारे जाने और घायल होने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया है. जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज के लिए भेजा जा रहा है. सुकमा एसपी सुनली शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.

16:14 December 31

सुकमा में सीआरपीएफ अधिकारी ने की आत्महत्या

सुकमा में सीआरपीएफ के अधिकारी ने सुसाइड कर लिया है. वह नागालैंड के रहने वाले थे. अधिकारी का नाम वलंग बताया जा रहा है. वलंग कोबरा 206 बटालियन में इस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और बुर्कापाल कैंप में ड्यूटी करते थे. वह सप्ताह भर पहले घर से छुट्टी मनाकर वापस लौटे थे. एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना पुष्टि की है.

15:35 December 31

राजनांदगांव में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

राजनांदगांव में नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी है. मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतारा है. गांव के बाहर युवक का शव फेंका गया है. घर से उठाकर नक्सली युवक को देर रात लेकर गए थे. मृतक युवक का नाम तीजूराम बैगा है. पूरी घटना औंधी थाना क्षेत्र के निडेली गांव की है.

14:11 December 31

कांकेर: सर्व आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम

कांकेर: सर्व आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम

स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर आदिवासियों का चक्काजाम जारी

चार सूत्रीय मांग को लेकर किया चक्काजाम

बांदे से जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य मार्ग किया बंद

हजारों की संख्या में आदिवासी मौजूद

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

बेचाघाट में 28 दिनों से धरने पर बैठे थे ग्रामीण

13:21 December 31

किसने 'गालीचरण' को हिन्दुओं का नेता बनाया: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा किसने 'गालीचरण' को हिन्दुओं का नेता बनाया है. आज रामनाम जपना पराया माल अपना कर रहे हैं. जमीन की सौदेबाजी चल रही है. बनारस मैं कल भी गया था, परसों फिर जाऊंगा. वहां कौन लोग आ रहे गुजरात से सब व्यापार करने वहीं आ रहे हैं. वहां के लोग कह रहे तो क्या हम लोग घूईयां छिलेंगे.

12:52 December 31

भारत में ओमीक्रोन से दूसरी मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले में ओमीक्रोन संक्रमित बुजुर्ग की मौत

12:03 December 31

बिलासपुर: रेल इंजन डिरेल

बिलासपुर: एक बार फिर रेल इंजन हुआ डिरेल

बिलासपुर मुख्य स्टेशन के जोनल यार्ड के साइडिंग में कटनी एंड में हुआ हादसा

लाइन नंबर 10 हुआ प्रभावित

अनुपपुर जा रहा था रेल इंजन

मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद

08:45 December 31

BIG BREAKING

NIA ने खालिस्तानी समर्थक संगठन एसएफजे के मुल्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details